Posts

उत्कृष्ट विवेचना के लिए अखिलेश मिश्र गृह मंत्रालय की ओर से मिला मेडल

Image
आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र को गृह मंत्रालय की ओर से मेडल प्रदान किए जाने से महकमे में खुशी की लहर है।         यह मेडल उन्हें उत्कृष्ट विवेचना के लिए प्रदान किया गया है। दरअसल, 24 नवंबर 2019 की रात मुबारकपुर में महिला समेत तीन लोगों की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। घटना में बची एकमात्र लड़की की पहचान के आधार पर एक निर्दोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भीड़ का दबाव था कि उसे पब्लिक के हवाले किया जाए लेकिन पुलिस ने संयम से काम लिया।             कई दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस को लगा कि गिरफ्त में लिया गया व्यक्ति निर्दोष हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में रखते हुए अपनी विवेचना जारी रखी। इसका नतीजा रहा कि असली गुनाहगार सलाखों के पीछे ही नहीं पहुंचा, बल्कि सबूतों के आधार पर अदालत ने उसे फांसी की सजा सुना दी।
Image
               आजमगढ़ 14 अगस्त आजमगढ़ रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने,तथा कुछ ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर आज भारत रक्षा दल के जिला महासचिव रविप्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।                ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जपनपद में यात्रियों की बड़ी संख्या है लेकिन रेल सुविधा की कमी हो रही है जनपद से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद है,लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बंद है, लखनऊ,प्रयागराज के लिए बहुत दिनों से इंटरसिटी ट्रेन की जरूरत है, यहां स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में बुजुर्गो,डिव्यांगों को बड़ी परेशानी होती है,प्लेटफार्म पर पूरा टीनशैड भी नहीं लगा।I इसलिए हमलोग मांग कर रहे हैं की आजमगढ़ से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाए, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को पुनः चलाया जाए, प्रयागराज व लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन शीघ्र शुरू की जाए ,दिव्यांगों बुजुर्गों के लिए प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी तथा लिफ्ट लगाई जाए साथ ही प...

देवी मंदिर में किया शस्त्रों का पूजन

Image
               आजमगढ़। नागपंचमी के अवसर पर श्रीजगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा पुरानी कोतवाली का शस्त्र पूजन शनिवार को चौक स्थित देवी मंदिर में संपन्न हुआ। इसके पूर्व अखाड़े के लोगों ने शस्त्रों का प्रदर्शन किया। शस्त्र पूजन के दौरान लगाए जा रहे जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा।                नागपंचमी पर चौक स्थित देवी मंदिर में धूमधाम से अखाड़े के कार्यकर्ता जयघोष करते हुए पहुंचे। सबसे आगे महावीरी झंडा और बैंडबाजों के साथ अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान प्रयोग किए जाने वाली प्राचीन-अस्त्र-शस्त्र और थालों में सजे प्रसाद लेकर पूरे उत्साह के साथ देवी मंदिर में हवन-पूजा के बाद शस्त्र पूजन किया गया। अखाड़े के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने बताया कि यह जनपद की प्राचीन परंपरा है। इसके साथ ही अखाड़े के कलाकार विजयादशमी के अवसर होने वाले अखाड़ों के मुकाबले की तैयारी में जूट जाएंगे। इस दौरान कलाकार प्राचीन काल के युद्धों में प्रयोग किए जाने वाले अस्त्र-त्रस्त जिसमें मुख्य रूप से बाना, बनेठी, गत्ताफरी, सच्चा बाना, पटा,...

विभाजन के दंश ने 2 करोड़ लोगों को बेघर कर दिया-ओंकार शर्मा

Image
          आजमगढ़ विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल द्वारा 14 अगस्त को प्रत्येक वर्ष अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर आज़मगढ़ नगर के अग्रवाल धर्मशाला में बजरंग दल आर्यमगढ़ इकाई द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया             कार्यक्रम का प्रारंभ गोष्ठी से किया गया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता विहिप गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को कुछ नेताओं ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते धार्मिक आधार पर देश का विभाजन कर दिया जिसमें हमारा 29 प्रतिशत भूभाग हमसे अलग कर दिया गया । वह केवल भूभाग ही नही हमारी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत भी थी । ढाकेश्वरी देवी व हिंगलाज माता मंदिर समेत हमारे 52 में से 8 शक्तिपीठ अलग हो गए महर्षि पाणिनि की जन्मभूमि, गुरुनानक जी की जन्मभूमि,कटासराज का सरोवर,शंकराचार्य जी की शारदा पीठ, राम जी के पुत्र लव द्वारा बसाया गया शहर लाहौर,कुश जी द्वारा बसाया कुसूर सब कुछ हमसे अलग हो गया और विभाजन के दंश न...

398 ग्राम नाजायज गाँजा मय टाटा मरिना इण्डिको कार के साथ एक गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । दिनाकं 29.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त रामनयन पुत्र समई प्रसाद ग्राम मगरावां विन्द्र बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को नाजायज गांजा तस्करी हेतु महमुदपुर थाना रानी की सराय से 07 किलो 398 ग्राम नाजायज गाँजा मय टाटा मरिना इण्डिको कार के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त के जामा तालाशी से 11,100 रूपये व दो अदद सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस बनाम 1. राम नयन पुत्र समई प्रसाद निवासी ग्राम विन्द्रा बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग 2. राम जनम चौहान पुत्र स्वo जिऊत बन्धन निवासी ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ, 3. अनिल गुप्ता पुत्र स्वo सन्तु गुप्ता निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था ।                पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व ...

पम्पिंग सेट के साथ अभियुक्तगण गिरप्तार

Image
            आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी व प्रभारी निरीक्षक रौनापार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.08.2021 को रात्रि समय 22.38 बजे ग्राम सपहा पाठक से चोरी के बरामद पम्पिंग सेट के साथ अभियुक्तगण 1. अकमल पुत्र खुर्शीद उम्र 30 वर्ष निवासी सोनबुजुर्ग थाना रौनापार आजमगढ़ 2. नागेन्द्र भारती पुत्र रामबृक्ष भारती उम्र 21 वर्ष निवासी तबक्कलपुर थाना रौनापार आजमगढ़ 3. सज्जाद उर्फ छोटू नट पुत्र नेसार नट उम्र 17 वर्ष 06 माह (बाल अपचारी) निवासी नकीब खोजौली थाना रौनापार आजमगढ़ को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 379/411भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

कार्यशाला का उद्देश्य ही कलाकारों में देश भक्ति के भाव को भरना-लीना मिश्रा

Image
               आजमगढ़। इस वर्ष देश आजादी की पछत्तरवी वर्षगांठ मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फाइन आर्ट सेंटर द्वारा *पेंटिंग ऑन कैप* तीन दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट सेंटरकी निर्देशिका लीना मिश्रा ने बताया की सेंटर के 19 कलाकारों ने स्वतंत्रता विषय अनुरूप कैप में तिरंगे के रंग से अपनी देशभक्ति को कलात्मक रूप में चित्रित किया। तिरंगे में श्वेत रंग शांति का प्रतीक है जबकि हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है एवं केसरिया रंग देश के प्रति प्रेम और बलिदान को दर्शाता है।डॉ लीना ने बताया तिरंगे का मान सर आंखों पर होता है इस कार्यशाला का उद्देश्य ही कलाकारों में देश भक्ति के भाव को भरना और उस भाव को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति कराना था साथ ही रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम भी था यह।कलाकार बेटियां के पेंटिंग किये कैप खरीदे भी जा सकते हैं।10,11 व 12 तीन दिन चली वर्कशॉप में बाल कलाकार आशिनी, श्लोका, मानवी, एंजेल, काशवी,अनन्त व अन्य कलाकार प्रिया, दीप्ति, स्वाति,साक्षी,मुस्कान, कृष्णा, पूजा,अनीता, श्रीयांशी, श्रद्धा,समृद्धि ,अपर...