कार्यशाला का उद्देश्य ही कलाकारों में देश भक्ति के भाव को भरना-लीना मिश्रा
आजमगढ़। इस वर्ष देश आजादी की पछत्तरवी वर्षगांठ मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फाइन आर्ट सेंटर द्वारा *पेंटिंग ऑन कैप* तीन दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट सेंटरकी निर्देशिका लीना मिश्रा ने बताया की सेंटर के 19 कलाकारों ने स्वतंत्रता विषय अनुरूप कैप में तिरंगे के रंग से अपनी देशभक्ति को कलात्मक रूप में चित्रित किया। तिरंगे में श्वेत रंग शांति का प्रतीक है जबकि हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है एवं केसरिया रंग देश के प्रति प्रेम और बलिदान को दर्शाता है।डॉ लीना ने बताया तिरंगे का मान सर आंखों पर होता है इस कार्यशाला का उद्देश्य ही कलाकारों में देश भक्ति के भाव को भरना और उस भाव को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति कराना था साथ ही रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम भी था यह।कलाकार बेटियां के पेंटिंग किये कैप खरीदे भी जा सकते हैं।10,11 व 12 तीन दिन चली वर्कशॉप में बाल कलाकार आशिनी, श्लोका, मानवी, एंजेल, काशवी,अनन्त व अन्य कलाकार प्रिया, दीप्ति, स्वाति,साक्षी,मुस्कान, कृष्णा, पूजा,अनीता, श्रीयांशी, श्रद्धा,समृद्धि ,अपर्णा व पूनम ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment