398 ग्राम नाजायज गाँजा मय टाटा मरिना इण्डिको कार के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ । दिनाकं 29.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त रामनयन पुत्र समई प्रसाद ग्राम मगरावां विन्द्र बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को नाजायज गांजा तस्करी हेतु महमुदपुर थाना रानी की सराय से 07 किलो 398 ग्राम नाजायज गाँजा मय टाटा मरिना इण्डिको कार के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त के जामा तालाशी से 11,100 रूपये व दो अदद सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस बनाम 1. राम नयन पुत्र समई प्रसाद निवासी ग्राम विन्द्रा बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग 2. राम जनम चौहान पुत्र स्वo जिऊत बन्धन निवासी ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ, 3. अनिल गुप्ता पुत्र स्वo सन्तु गुप्ता निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, उ0नि0 अनुपम जायसवाल मयहमराह कां0 अखण्ड प्रताप दुबे, कां0 बृजेश कुमार यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2021 धारा 8/2020 NDPS ACT में वांछित अभियुक्त रामजनम चौहान पुत्र स्व0 जिउत बन्धन ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ को मुखबिर की सूचना पर बेलईसा तिराहे से समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment