Posts

398 ग्राम नाजायज गाँजा मय टाटा मरिना इण्डिको कार के साथ एक गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । दिनाकं 29.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त रामनयन पुत्र समई प्रसाद ग्राम मगरावां विन्द्र बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को नाजायज गांजा तस्करी हेतु महमुदपुर थाना रानी की सराय से 07 किलो 398 ग्राम नाजायज गाँजा मय टाटा मरिना इण्डिको कार के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त के जामा तालाशी से 11,100 रूपये व दो अदद सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस बनाम 1. राम नयन पुत्र समई प्रसाद निवासी ग्राम विन्द्रा बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग 2. राम जनम चौहान पुत्र स्वo जिऊत बन्धन निवासी ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ, 3. अनिल गुप्ता पुत्र स्वo सन्तु गुप्ता निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था ।                पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व ...

पम्पिंग सेट के साथ अभियुक्तगण गिरप्तार

Image
            आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी व प्रभारी निरीक्षक रौनापार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.08.2021 को रात्रि समय 22.38 बजे ग्राम सपहा पाठक से चोरी के बरामद पम्पिंग सेट के साथ अभियुक्तगण 1. अकमल पुत्र खुर्शीद उम्र 30 वर्ष निवासी सोनबुजुर्ग थाना रौनापार आजमगढ़ 2. नागेन्द्र भारती पुत्र रामबृक्ष भारती उम्र 21 वर्ष निवासी तबक्कलपुर थाना रौनापार आजमगढ़ 3. सज्जाद उर्फ छोटू नट पुत्र नेसार नट उम्र 17 वर्ष 06 माह (बाल अपचारी) निवासी नकीब खोजौली थाना रौनापार आजमगढ़ को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 379/411भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

कार्यशाला का उद्देश्य ही कलाकारों में देश भक्ति के भाव को भरना-लीना मिश्रा

Image
               आजमगढ़। इस वर्ष देश आजादी की पछत्तरवी वर्षगांठ मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फाइन आर्ट सेंटर द्वारा *पेंटिंग ऑन कैप* तीन दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट सेंटरकी निर्देशिका लीना मिश्रा ने बताया की सेंटर के 19 कलाकारों ने स्वतंत्रता विषय अनुरूप कैप में तिरंगे के रंग से अपनी देशभक्ति को कलात्मक रूप में चित्रित किया। तिरंगे में श्वेत रंग शांति का प्रतीक है जबकि हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है एवं केसरिया रंग देश के प्रति प्रेम और बलिदान को दर्शाता है।डॉ लीना ने बताया तिरंगे का मान सर आंखों पर होता है इस कार्यशाला का उद्देश्य ही कलाकारों में देश भक्ति के भाव को भरना और उस भाव को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति कराना था साथ ही रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम भी था यह।कलाकार बेटियां के पेंटिंग किये कैप खरीदे भी जा सकते हैं।10,11 व 12 तीन दिन चली वर्कशॉप में बाल कलाकार आशिनी, श्लोका, मानवी, एंजेल, काशवी,अनन्त व अन्य कलाकार प्रिया, दीप्ति, स्वाति,साक्षी,मुस्कान, कृष्णा, पूजा,अनीता, श्रीयांशी, श्रद्धा,समृद्धि ,अपर...

प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का जनपद प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

Image
               आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का जनपद प्रथम आगमन पर नगर के रोडवेज स्थित एक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन आजमगढ़ व मऊ पदाधिकारियां द्वारा किया गया। इसके पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष का हाफिजपुर चौराहे पर शैलेंद्र अग्रवाल, आशुतोष पाठक, राहुल गोयल, प्रदीप अग्रवाल, संदीप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। व्यापार मंडल गीत रश्मि डालमिया, विभा अग्रवाल, अनुपमा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अतिथि गण को अंग वस्त्र, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।स्वागत से अभिभूत प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्र ने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर संगठन तत्पर हैं। प्रत्येक सूरत में व्यापारियां की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तीन दिन पूर्व, सूबे के मुख्यमंत्री से शनिवार की बंदी को समाप्त करने के लिए लिखित मांग की गयी थी, जिस पर विचार करते हुए माग को स्वीक...

संस्थान छात्रों के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट एवं उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध-तुषार सिंह

Image
               आजमगढ़। युवाओं को रोजगार देने की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया के तहत समेदा स्थित ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे देश की नामचीन कंपनियों के लिए 60 छात्रों को कैम्पस सलेक्शन मिला। बताते चले कि उक्त रोजगार शिविर में मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड एवं मारुति की सहायक कंपनियों के संयुक्त साक्षात्कार अधिकारी के रूप में धनश्याम पटेल ने कुल 85 छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमे 60 छात्रों को साक्षात्कार में सफलता मिल सकी इन्हें अब शीध्र ही प्राइवेट में कंपनी में अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सकेगा। कैम्पस सलेक्शन पाने वाले छात्र समय से नौकरी मिलने की व्यवस्था से काफी चहके हुए नजर आये।वहीं ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक तुषार सिंह ने कहा कि हमारे संस्था की प्राथमिकता है कि यहां के बच्चे आईटीआई उत्तीर्ण कर शत प्रतिशत अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें।              ...

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
               आजमगढ़ 13 अगस्त-- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनीता ने अवगत कराया है कि मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना हैl जिसके सन्दर्भ में ग्रामीण विकास कल्याण समिति ग्राम- पटहुऑ, पोस्ट-सेवटा, तहसील- सदर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन हेतु अनुरोध किया गया है।           उक्त के सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी जहानागंज, तहसील सदर दिनांक 17 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को समय 2.00 बजे अपरान्ह से विकास खण्ड जहानागंज सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मिथिलेश चौरसिया बने रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ जिला संयोजक

Image
             आजमगढ़। शीर्ष नेतृत्व द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मिथिलेश चौरसिया को रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। जैसे ही इस बात की जानकारी समर्थकों को हुई तो राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के जिला सहसंयोजक बृजेश दुबे के नेतृत्व में नगर के रोडवेज स्थित समर्थकों व दुकानदारों द्वारा मिथिलेश चौरसिया को मार्ल्यापण कर मिष्ठान खिलाकर बधाईया दी। इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि भाजपा अपने अंतिम कार्यकर्ता का भी ख्याल रखती है इसीलिए जमीनी कार्यकर्ता को आज जमीनी लड़ाई के लिए अधिकृत कर दिया। रेहड़़ी पटरी प्रकोष्ठ मुख्य धारा में आने के लिए ललायित है उनकी लड़ाई आज से मिथिलेश चौरसिया लड़ेंगे। जिसके लिए हम शीर्ष नेतृत्व के आभारी है।                सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ के जिला सयोजक मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है, जनपद में रेहड़ी-पटरी वाले छोटे व्यापारियो...