प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का जनपद प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत


            आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का जनपद प्रथम आगमन पर नगर के रोडवेज स्थित एक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन आजमगढ़ व मऊ पदाधिकारियां द्वारा किया गया। इसके पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष का हाफिजपुर चौराहे पर शैलेंद्र अग्रवाल, आशुतोष पाठक, राहुल गोयल, प्रदीप अग्रवाल, संदीप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। व्यापार मंडल गीत रश्मि डालमिया, विभा अग्रवाल, अनुपमा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अतिथि गण को अंग वस्त्र, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।स्वागत से अभिभूत प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्र ने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर संगठन तत्पर हैं। प्रत्येक सूरत में व्यापारियां की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तीन दिन पूर्व, सूबे के मुख्यमंत्री से शनिवार की बंदी को समाप्त करने के लिए लिखित मांग की गयी थी, जिस पर विचार करते हुए माग को स्वीकार कर लिया गया। श्री मिश्र ने बताया कि व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है, जो व्यापारी जीएसटी देते हैं उन्हें अलग से 5 लाख का जनरल बीमा दिए जाने एवं खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा जारी लाइसेंस के रिन्यूअल की परंपरा को समाप्त किए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री बात चल रही है। कोरोना काल में जिस व्यापारी परिवार में कोई भी कमाने वाला ना बचा हो उस परिवार की मदद संगठन मिलकर करें। साथ ही उस परिवार से शासन द्वारा मांगी गई सूचना की जानकारी उपलब्ध कराये ताकि मृत व्यापारी के परिवार की मदद हो सकें। अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने व्यापारियों को एकता बनाए रखने एवं संगठन को मजबूत करने की अपील किया।
             इसके साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष से मांग किया गया कि व्यापारियों को पेंशन देने के प्रावधान पर शासन से बातचीत किया जाये, जो जीएसटी व्यापारियों द्वारा दिया जाता है उसका कुछ अंश व उतना ही शासन द्वारा मिलाकर अलग से पेंशन का खाता खोल कर जमा किये जाने की व्यवस्था लागू करायाजाये ताकि 60 वर्ष के बाद व्यापारी को पेंशन के रूप में इस योजना का लाभ मिल सकें। इससे जीएसटी के प्रति व्यापारियों का लगाव बढ़ेगा एवं राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। संचालन आईटी मंच के जिलाध्यक्ष ंअमन गर्ग द्वारा किया गया। अन्य वक्ताओं में जिलाध्यक्ष मऊ उमाशंकर ओमर एवं नगर अध्यक्ष आज़मगढ़ संत प्रसाद अग्रवाल शामिल रहे। उधर, पूर्वांचल दौरे में निकले प्रांतीय अध्यक्ष का दोहरीघाट में शिवकुमार, जीयनपुर में संतोष जायसवाल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
            इस अवसर पर सुनील पांडेय कानपुर, संत मिश्रा कानपुर, रमेश चंद्र जिला कोषाध्यक्ष, आनंद, सुरेश शर्मा, अनिल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अमित गुप्ता, विशाल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, छेदीलाल वर्मा, गौरीशंकर, स्वतंत्र साहू, डीपी तिवारी, शोभित, सूर्यांश, रितेश गोयल आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या