Posts

संस्थान छात्रों के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट एवं उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध-तुषार सिंह

Image
               आजमगढ़। युवाओं को रोजगार देने की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया के तहत समेदा स्थित ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे देश की नामचीन कंपनियों के लिए 60 छात्रों को कैम्पस सलेक्शन मिला। बताते चले कि उक्त रोजगार शिविर में मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड एवं मारुति की सहायक कंपनियों के संयुक्त साक्षात्कार अधिकारी के रूप में धनश्याम पटेल ने कुल 85 छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमे 60 छात्रों को साक्षात्कार में सफलता मिल सकी इन्हें अब शीध्र ही प्राइवेट में कंपनी में अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सकेगा। कैम्पस सलेक्शन पाने वाले छात्र समय से नौकरी मिलने की व्यवस्था से काफी चहके हुए नजर आये।वहीं ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक तुषार सिंह ने कहा कि हमारे संस्था की प्राथमिकता है कि यहां के बच्चे आईटीआई उत्तीर्ण कर शत प्रतिशत अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें।              ...

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
               आजमगढ़ 13 अगस्त-- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनीता ने अवगत कराया है कि मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना हैl जिसके सन्दर्भ में ग्रामीण विकास कल्याण समिति ग्राम- पटहुऑ, पोस्ट-सेवटा, तहसील- सदर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन हेतु अनुरोध किया गया है।           उक्त के सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी जहानागंज, तहसील सदर दिनांक 17 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को समय 2.00 बजे अपरान्ह से विकास खण्ड जहानागंज सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मिथिलेश चौरसिया बने रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ जिला संयोजक

Image
             आजमगढ़। शीर्ष नेतृत्व द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मिथिलेश चौरसिया को रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। जैसे ही इस बात की जानकारी समर्थकों को हुई तो राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के जिला सहसंयोजक बृजेश दुबे के नेतृत्व में नगर के रोडवेज स्थित समर्थकों व दुकानदारों द्वारा मिथिलेश चौरसिया को मार्ल्यापण कर मिष्ठान खिलाकर बधाईया दी। इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि भाजपा अपने अंतिम कार्यकर्ता का भी ख्याल रखती है इसीलिए जमीनी कार्यकर्ता को आज जमीनी लड़ाई के लिए अधिकृत कर दिया। रेहड़़ी पटरी प्रकोष्ठ मुख्य धारा में आने के लिए ललायित है उनकी लड़ाई आज से मिथिलेश चौरसिया लड़ेंगे। जिसके लिए हम शीर्ष नेतृत्व के आभारी है।                सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ के जिला सयोजक मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है, जनपद में रेहड़ी-पटरी वाले छोटे व्यापारियो...

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने दिया अटेवा की मांग को मंच से उठाने का आश्वासन

Image
               आजमगढ़। आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर जनपद आजमगढ़ में अटेवा चला जनप्रतिनिधियों के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला संयोजक सुभाष चंद यादव के नेतृत्व में जिले के कद्दावर नेता पूर्व सांसद श्री रमाकांत यादव को ज्ञापन दिया गया।अटेवा आजमगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूर्व सांसद से मुलाकात कर उन्हें पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा और निवेदन किया कि अपने पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर पुरानी पेंशन के मुद्दे को अपने पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करवाये। आजमगढ़ के कई बार सांसद रहे रमाकांत यादव ने मुद्दे को ध्यान पूर्वक सुना और पार्टी फ़ोरम से हर मंच पर उठाने, व मीडिया के समक्ष मजबूती से रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है यह अधिकार उन्हें मिलना ही चाहिए।           प्रतिनिधि मण्डल में अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप, अटेवा के जिला सहसंयोजक सफाई कर्मच...

मानवीय मूल्यों की रक्षा करने के लिए आर्थिक मदद की कोशिश जारी रहेगी-डॉ. संग्राम यादव

Image
          आजमगढ़। आसाध्य रोग से पीड़ितों की मदद के लिए जिस तरह से अतरौलिया विधायक डा संग्राम यादव ने मददगार साबित हो रहे है, उससे पूरा क्षेत्र उनकी नेकियों की चर्चा करते हुए नहीं थक रहा। एक बार फिर विधायक डा संग्राम यादव ने गंभीर बिमारियों से पीड़ित चल रहे अतरौलिया क्षेत्र पांच लोगों को अपने विधायक निधि से 4.50 लाख की आर्थिक मदद कर परिजनों को संबल प्रदान किया।गुरूवार को विधायक डा संग्राम यादव ने अपने आवास पर कैंसर से पीड़ित राम प्रसाद यादव पुत्र बेनी को एक लाख पचास हजार रूपया, लहरपार निवासिनी श्रीमती लीलावती पत्नी बालकिशुन को एक लाख रूपया व समदी गांव निवासी श्यामसुन्दर यादव पुत्र भोगी को चालीस हजार रूपया का चेक व हृदयरोग पीड़िता नरफोरा निवासिनी रिया सिंह पुत्री जयबहादुर को एक लाख रूपया, न्यूरो रोग से जूझ रहे लालजीत गुप्ता पुत्र लालसा निवासी शम्भूपुर पोस्ट छितौना को साठ हजार रूपया की आर्थिक मदद देकर उनकी आर्थिक मदद किया।           इस मौके पर विधायक डा संग्राम यादव ने कहा कि समाज के सभी तबके की सेवा करने के लिए मैंने राजनीति में कदम र...

जानलेवा हमले का वांक्षित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध विशेष रुप से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 11.08.2021 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालंगज व प्रभारी निरीक्षक थाना देवगांव के नेतृत्व में उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह के द्वारा मु0अ0स0 147/2021 धारा 307/504/506/34 भादवि मे वांछित अभियुक्त रंजीत मौर्य पुत्र स्व0 उमेशचन्द्र मौर्य नि0 करिया गोपालपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को एक 12 बोर तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ समय करीब 07.45 बजे बुढऊ बाबा मन्दिर के पास पान की गुमती के पास से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।           पूछताछ में अभियुक्त बता रहा है कि दिनाँक 06.08.21 को शाम 04 बजे पैड़हा मे बल्ली पटरा के विक्रेता विमल यादव को मै और मेरे साथी मिलकर हत्या करने की नियत से विमल यादव पर पिस्टल से फायरिंग किये थे।

हिरोइन बेच रही महिला गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार प्रयास के क्रम में -         आज दिनांक 11.08.21 को उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह कर्म0गण के द्वारा शहर में हो रही हिरोइन जैसे मादक पदार्थ की विक्री की जानकारी होने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला बिलरिया की चंगी पर खड़े होकर हिरोइन बेच रही है। इस सूचना पर उ0नि0 कमलनयन दूबे द्वारा मय हमराह पुलिस बल के मय महिला आरक्षी को साथ लेकर मौके पर हिरोइन बेच रही महिला की घेराबन्दी की गयी तो उक्त महिला द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हिरोइन बेचने का धंधा करती है। महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम म...