पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने दिया अटेवा की मांग को मंच से उठाने का आश्वासन
आजमगढ़। आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर जनपद आजमगढ़ में अटेवा चला जनप्रतिनिधियों के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला संयोजक सुभाष चंद यादव के नेतृत्व में जिले के कद्दावर नेता पूर्व सांसद श्री रमाकांत यादव को ज्ञापन दिया गया।अटेवा आजमगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूर्व सांसद से मुलाकात कर उन्हें पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा और निवेदन किया कि अपने पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर पुरानी पेंशन के मुद्दे को अपने पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करवाये। आजमगढ़ के कई बार सांसद रहे रमाकांत यादव ने मुद्दे को ध्यान पूर्वक सुना और पार्टी फ़ोरम से हर मंच पर उठाने, व मीडिया के समक्ष मजबूती से रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है यह अधिकार उन्हें मिलना ही चाहिए।
प्रतिनिधि मण्डल में अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप, अटेवा के जिला सहसंयोजक सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ,अटेवा के जिला संरक्षक चण्डेश्वर महाविद्यालय आजमगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० बृजेश प्रजापति, डॉ० अशोक यादव, डॉ० राम जी वर्मा,माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता कवि हृदय महेंद्र मृदुल, जिला मंत्री राकेश यादव,आशुतोष विक्रम प्रवक्ता जनता इंटर कॉलेज अंबारी, मिथिलेश यादव जनता इंटर कॉलेज माहुल,पन्नालाल यादव ब्लॉक संयोजक अटेवा अहरौला,यशवंत यादव फूलपुर, बैजनाथ कनौजिया चौरी बेल्हा इंटर कॉलेज तरवां,अटेवा फूलपुर ब्लॉक के अध्यक्ष महेंद्र यादव महामंत्री श्री दीपक,अखिलेश यादव श्री अखिलेश,सुरेंद्र यादव ब्लॉक मंत्री फूलपुर, सुरेंद्र, सत्येंद्र सोनकर घनश्याम, राकेश, बिलरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र यादव संजय यादव जगदंबा यादव अवधेश,कन्हैया ,रमेश, धर्मेंद्र, गुलाब चौरसिया, रामप्रताप यादव, अनिल कुमार, अखिलेश,संजय सोनकर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment