मानवीय मूल्यों की रक्षा करने के लिए आर्थिक मदद की कोशिश जारी रहेगी-डॉ. संग्राम यादव


        आजमगढ़। आसाध्य रोग से पीड़ितों की मदद के लिए जिस तरह से अतरौलिया विधायक डा संग्राम यादव ने मददगार साबित हो रहे है, उससे पूरा क्षेत्र उनकी नेकियों की चर्चा करते हुए नहीं थक रहा। एक बार फिर विधायक डा संग्राम यादव ने गंभीर बिमारियों से पीड़ित चल रहे अतरौलिया क्षेत्र पांच लोगों को अपने विधायक निधि से 4.50 लाख की आर्थिक मदद कर परिजनों को संबल प्रदान किया।गुरूवार को विधायक डा संग्राम यादव ने अपने आवास पर कैंसर से पीड़ित राम प्रसाद यादव पुत्र बेनी को एक लाख पचास हजार रूपया, लहरपार निवासिनी श्रीमती लीलावती पत्नी बालकिशुन को एक लाख रूपया व समदी गांव निवासी श्यामसुन्दर यादव पुत्र भोगी को चालीस हजार रूपया का चेक व हृदयरोग पीड़िता नरफोरा निवासिनी रिया सिंह पुत्री जयबहादुर को एक लाख रूपया, न्यूरो रोग से जूझ रहे लालजीत गुप्ता पुत्र लालसा निवासी शम्भूपुर पोस्ट छितौना को साठ हजार रूपया की आर्थिक मदद देकर उनकी आर्थिक मदद किया।
        इस मौके पर विधायक डा संग्राम यादव ने कहा कि समाज के सभी तबके की सेवा करने के लिए मैंने राजनीति में कदम रखा है। गंभीर रोगों से ग्रसित चल रहे लोगों को सामने इलाज के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न था, इस बात की जानकारी जैसे ही मुझे हुई हमने इन लोगों की विधायक निधि से मदद करने का कार्य किया है। क्षेत्र का हर व्यक्ति खुशहाल रहे इसके लिए मेरी जहां कहीं भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव खड़ा रहूंगां मानवीय मूल्यों की रक्षा करने के लिए इस आर्थिक मदद की कोशिश जारी रहेगा तभी मेरे उद्देश्यों की पूर्ति होगी।
इस अवसर पर पंकज, चन्दशेखर यादव ब्लाक प्रमुख अतरौलिया, राजू पांडेय आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या