हिरोइन बेच रही महिला गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार प्रयास के क्रम में -
आज दिनांक 11.08.21 को उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह कर्म0गण के द्वारा शहर में हो रही हिरोइन जैसे मादक पदार्थ की विक्री की जानकारी होने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला बिलरिया की चंगी पर खड़े होकर हिरोइन बेच रही है। इस सूचना पर उ0नि0 कमलनयन दूबे द्वारा मय हमराह पुलिस बल के मय महिला आरक्षी को साथ लेकर मौके पर हिरोइन बेच रही महिला की घेराबन्दी की गयी तो उक्त महिला द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हिरोइन बेचने का धंधा करती है। महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम मादक पदार्थ हिरोइन बरामद हुआ जिसे उक्त महिला द्वारा पुड़िया में रखकर बेचा जा रहा था को बरामद कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment