अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, नगदी भी बरामद
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा नकली, अवैध तथा मिश्रित शराब बरामदगी व गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.21 को उप निरी0 शमशाद अली मय हमराह द्वारा जिवली तिराहा पहुचे जहाँ आबकारी विभाग के आबकारी सिपाही धीरज कुमार सिंह व सिपाही अखिलेश कुमार मिले जिन्हे लेकर जिवली तिराहे पर बातचीत हो रही थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि गोडहरा मोड जिवली के वंशराज सोनकर व उसकी पत्नी मीरा देवी व भाई सभाजीत सोनकर अपने घर मे रखकर कच्ची व देशी पौवा की शराब बेचने का काम कर रहे है सूचना पर विश्वास करके आबकारी सिपाहियों को भी साथ लेकर उप नि0 मय फोर्स मय मुखबिर बताये स्थान की तरफ रास्ते से कुछ दूर चलने के बाद जिवली- देवगाँव रोड पर मुखबिर ने एक मकान की तरफ इशारा करके बताया कि इसी मकान में शराब बेची जा रही है। मुखबिर चला गया । तब उसी मकान के सामने सरकारी गाड़ी खड़ी करके दबिश दी गई तो एक आदमी निकलकर पीछे की तरफ से भागने में सफल रहा तथा कमरे के अन्दर एक महिला तथा दूसरे कमरे के अन्दर एक व्यक्ति मिले । महिला के पास से 22 पौवा देशी ...