Posts

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, नगदी भी बरामद

Image
          आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा नकली, अवैध तथा मिश्रित शराब बरामदगी व गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.21 को उप निरी0 शमशाद अली मय हमराह द्वारा जिवली तिराहा पहुचे जहाँ आबकारी विभाग के आबकारी सिपाही धीरज कुमार सिंह व सिपाही अखिलेश कुमार मिले जिन्हे लेकर जिवली तिराहे पर बातचीत हो रही थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि गोडहरा मोड जिवली के वंशराज सोनकर व उसकी पत्नी मीरा देवी व भाई सभाजीत सोनकर अपने घर मे रखकर कच्ची व देशी पौवा की शराब बेचने का काम कर रहे है सूचना पर विश्वास करके आबकारी सिपाहियों को भी साथ लेकर उप नि0 मय फोर्स मय मुखबिर बताये स्थान की तरफ रास्ते से कुछ दूर चलने के बाद जिवली- देवगाँव रोड पर मुखबिर ने एक मकान की तरफ इशारा करके बताया कि इसी मकान में शराब बेची जा रही है। मुखबिर चला गया । तब उसी मकान के सामने सरकारी गाड़ी खड़ी करके दबिश दी गई तो एक आदमी निकलकर पीछे की तरफ से भागने में सफल रहा तथा कमरे के अन्दर एक महिला तथा दूसरे कमरे के अन्दर एक व्यक्ति मिले । महिला के पास से 22 पौवा देशी ...

जानलेवा हमले में आरोपित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनांक 08.06.2021 को श्री गुलाव चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 सुमेरे साकिन मौना थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बावत अभियुक्तगण किशन कुमार पुत्र भूपचन्द राय व उसके अन्य दो साथी नाम पता अज्ञात द्वारा खुद को व खुद की पत्नी को गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुस कर मारना पीटना व घर मे रखा समान तोड़ देने व अभि0 किशन कुमार राय उपरोक्त द्वारा वादी के कनपटी पर कट्टा सटाकर फायर कर देना, गोली मिस कर जाना जिसका निशाना प्रार्थी के कनपटी पर था व जाते जाते जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किये थे कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87ध्2021 धारा 307ध्323ध्452ध्504ध्506ध्427 भादवि बनाम किशन कुमार पुत्र भूपचन्द राय सा0 मौना थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ व दो साथी नाम पता अज्ञात बतफ्तीशी उ0नि0 शिवभंजन प्रसाद के पंजीकृत किया गया था।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस ग्रामीण व...

लड़की को बहला-फूसलाकर भगा ले जाने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनांक 15.03.2021 को वादी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उपस्थित थाना कार्यालय आकर लिखित तहरीर दिया कि अभियुक्त अफरोज पुत्र निजामुद्दीन निवासी कनैला थाना जहानागंज आजमगढ द्वारा मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 0052/2021 धारा 363/366 बनाम अफरोज पुत्र निजामुद्दीन निवासी कनैला थाना जहानागंज आजमगढ आदि 7 नफर के पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षणे मे वाछित अभियुक्तो की गिरफ्तरी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे मु0अ0स0 52/2021 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 1. गोलू उर्फ सद्दाम निवासी बहरतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ 2. रिजवाना पत्नी निजामुद्दीन ग्राम कनैला थाना जहानागंज आजमगढ को अभियुक्त के घर से समय करीब 9.10 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

छेड़खानी का वॉछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़।  पुलिस को दिये गये  प्रार्थना पत्र में  आवेदिका ने आरोप लगाया था कि वह घर मे अकेले थी कि अभियुक्त राशिद नशे की हालत मे घर मे घुस आया और प्रार्थिनी के साथ छेड़खानी करने लगा ,प्रार्थिनी के विरोध करने पर प्रार्थिनी को गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगा । प्रार्थिनी के शोर करने पर अभियुक्त राशिद के भाई इम्तियाज व संजय एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य घर मे घुस आये और प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गाली देते हुये मारने पीटने लगे और कहने लगे कि साली इस तरह से शोर करती है इसे जान से मार डालो । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर पुलिस टीम के द्वारा उक्त अभियोग के वॉछ...

आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए आगे आयी रेडक्रास सोसाइटी

Image
     इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ रेडक्रास सोसाइटी  खड़ी है -   कल्पनाथ सिंह         आजमगढ़। वैश्विक महामारी में आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश इकाई आगे आयी है। गुरूवार को प्रदेश रेडक्रास सोसाइटी द्वारा भेजे कोविड -19 का सामान ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , मास्क , मेडिकल गाउन, साबुन, प्लस ऑक्सीमिटर, सेनेटाइजर रेडक्रास सोसाइटी आजमगढ़ द्वारा प्रातः 7 वजे प्राप्त किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संरक्षक सदस्य उमेश सिंह ने बताया कि उक्त आवश्यक संसाधनों का लाभ निर्धन परिवारों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में रेडक्रास सोसाइटी की कार्यकारिणी के बैठक होगी और जिसके उपरांत योजनाबद्ध तरीके से निर्धन परिवारों तक कोविड -19 का सामान जिसमे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , मास्क , मेडिकल गाउन, साबुन, प्लस ऑक्सीमिटर, सेनेटाइजर आदि निशुल्क वितरित कराया जायेगा। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग करना आवश्यक है। इस तीनों मह...
Image
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 107 की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के 107 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रविवार को सभी सेक्टर स्तर पर हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर जाकर सेवा के कार्य करेंगे। जिसमें मास्क सेनेटाइजर वितरण के अलावा लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित करेंगे। रक्तदान करनेवालों में प्रवेश सरोज, हरवंस मिश्रा, रामचन्द्र, अवनीश मिश्रा, राम प्रताप सिंह ,अजीत सिंह, पिंकू राजभर, अजय भारती, शिव गोविन्द उपाध्याय, नवनीत राय, वरुण राय, मनोज कुमार राय, बलवंत सिंह, अमित राय , दिनेश कुमार, अन्जना सिंह, विनय कुमार, प्रशान्त सरोज, मिथिलेश सिंह, सुभम सिंह, राधे मोहन दूबे सहीत 1...

पीड़ितों की मदद कर सारथी सेवा संस्थान ने बढ़ाया मानवता का मान

Image
          आजमगढ़  ।  हमेशा की तरह   सारथी सेवा संस्थान लोगो कि सेवा में लगी हुई है, इस करोना महामारी में सारथी सेवा संस्थान लोगो का दर्द बाटने में लगी हुई है उसी क्रम में संस्थान के सदस्यों को ये जानकारी मिलती है कि जिला मंडलीय चिकित्सालय में एक लड़की सुषमा प्रजापति जो पवई ब्लाक की रहने वाली थी जिन की मृत्यु हो गई है जिसके पिता की मृत्यु चार माह पूर्व ब्रेन हैमरेज से हो गई थी और लड़की के माँ भी मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती है परिवार में केवल दो बहनें है जो कि दाह संस्कार करने में सक्षम नही है फिर संस्थान के साथियो के साथ सनस्थान के सचिव विनीत सिंह रिशु अपने टीम ऋषभ पांडे,सूर्यप्रकाश गुप्ता, नीरज सिंह, मण्डलिये चिकित्सालय पहुँचते है और खुद संस्था के लोगो ने शव को एम्बुलेश से लेकर राजघाट जाते है और हिन्दू विधिविधान से शव का अंतिम संस्कार करते है। विनीत सिंह रिशु ने कहा कि आज हमने जिस परिवार की बेटी का दाह संस्कार किया उनके परिवार में ऐसा कोई नही था जो कर सके बच्चियों के भाई शारीरिक रूप से दिव्यांग है आज लोगो के सहयोग से अंतिम संस्कार...