Posts

पत्नी की हत्या में आजीवन कारावास की सजा

Image
आजमगढ़। दहेज हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आरोपित पति को 14 साल कारावास तथा तीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक शिवचंद की अदालत ने बुधवार को सुनाया।                अभियोजन कहानी के अनुसार वादी शिवकुमार निवासी बलरामपुर थाना राजेसुलतानपुर जनपद अंबेडकरनगर की भतीजी नीलम की शादी 8 मार्च 2007 को विनोद पुत्र कन्हैया निवासी कुरमीटोला थाना शहर कोतवाली आजमगढ़ के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज के लिए ससुराल में एक लाख रुपये की मांग को लेकर नीलम का उत्पीड़न किया जाने लगा। वादी शिवकुमार को 25 मार्च 2011 को सूचना मिली कि ससुराल में नीलम को जलाकर मारने की कोशिश की गई है। बुरी तरह से जली हालत में नीलम को जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान 30 मार्च 2011 को नीलम की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमे में जांच करने के बाद पति विनोद पुत्र कन्हैया के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। सहायक शासकीय अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पांडेय ने वादी शिव कुमार समेत कुल दस गवाहों को न्यायालय में ...

आम आदमी पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
आजमगढ़। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन एवं सरकार विरोधी नारेबाजी किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 बिल लाकर दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुनी हुई सरकार के सारे अधिकार छीनकर नौकरशाहों के हवाले करना चाहती है, जो लोकतंत्र की हत्या है। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाहट में केंद्र सरकार षड्यंत्र कर चोर दरवाजें से संविधान पीठ के फैसले को पलटने की साजिश कर रही है, जो किसी भी सूरत में जनता होने नही देगी और जिसके लिए संसद से लेकर सड़क तक तेज संघर्षरत किया जायेगा। केंद्र सरकार लोकतंत्र में राजतंत्र लाने का रास्ता बनाने की फिराक में है, जो किसी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा।                जिला प्रभारी संध्या ...

दहेज हत्या का एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़। मुकदमा वादी चन्द्रबली प्रजापति पुत्र विभूति प्रजापति सा0 आमगांव थाना दीदारगंज द्वारा अपने पुत्री रेशमा प्रजापति को दहेज के लिये प्रताडित करना मारना पीटना व जाने से मारने की धमकी देना व प्रताडित करना जिससे रेशमा उपरोक्त की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/20 धारा 498ए, 304बी, 504, 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कराना । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व वांछित अपाराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 आकाश कुमार व मय हमराहीयान द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/20 धारा 498ए, 304बी, 504, 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त मधुमिलन प्रजापति उर्फ बिनोद प्रजापति पुत्र मूलचन्द्र प्रजापति सा0 डोडोपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की 2.5 करोड़ रुपए की सम्पति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.003.2021 को थाना प्रभारी रानी की सराय मय फोर्स के द्वारा आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के विरूद्ध धारा -14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मौजा नीबी तप्पा हरंबशपुर, तहसील सदर में अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी बंदना सिंह के नाम से बैनामा कराया गया भूमि आ0न0 491 क रकबा 40.49 एअर यानी 405 वर्गमी चौहद्दी उत्तर दुकान बाबू अहमद, दक्षिण मकान जनार्दन आदि पश्चिम खाली जमीन मुन्ना पाण्डेय पूरब क्रय की गयी जमीन वंदना सिंह कुर्क की गई। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।। उक्त कुर्क शुद्धा भूमि तहसीलदार सदर आजमगढ़ की अभिरक्षा में सुपुर्द की गयी।

मुठभेड़ में एक गिरफ्तार

Image
      आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमरा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराह व.उ.नि.छुन्ना सिंह , का.नीरज कुमार ,का.अतुल शुक्ला, का.अनिसुद्दीन के प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र ,तलाश वाछित अभियुक्त आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में मामूर होकर इटैली बाजार में मौजूद थे कि क्षेत्र में भ्रमणशील ईगल मोबाइल के कर्मचारीगण आ. नितिन मिश्र व आ. चन्द्रमणि त्रिपाठी मिले। पुलिस टीम आपस में अपराध व अपराधियों के सन्दर्भ में बात कर रही थी कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रोवांपार जाने वाले रास्ते पर कुबा पी.जी. कालेज दरियापुर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं जिनके पास असलहा भी है | मुखबीर खास ने बता कर पीछे की ओर हट गया | पुलिस टीम अलग-अलग दिशाओं से आगे बढ़ती हुई ग्राम रोवांपार की ओर चली अभी पुलिस टीम लगभग 25-30 कदम चली होंगी की कुबा पी.जी. कालेज दरियापुर के दिवाल के पश्चिम तरफ स्थित बगीचे में दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ मिले जिन्हे टार्च की रोशनी देकर वहां खड़ा होने के औचित्य के बावत ...

सड़क जाम कर प्रचार करने व प्रेशर हॉर्न बजाते 9 वाहन सीज

Image
आजमगढ़। भदूली बाजार से रिता यादव जाफरपुर जिला पंचायत क्षेत्र से महाप्रधान पद की प्रत्याशी के पक्ष में पति श्रीकान्त यादव द्वारा सड़क जाम कर चुनाव प्रचार करते हुए 09 वाहनों के साथ प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा था           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा सभी 09 वाहनों को कब्जे में लेकर 207 Mv act में सभी वाहनों को सीज किया गया।

डीआईजी ने किया शस्त्रागार का निरीक्षण

Image
आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा थाना सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, कार्यालय के समस्त रजिस्टर व थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया तथा थाने में तैनात पुलिसकमियों से असलहा टेस्ट करवाया गया तथा थाने पर तैनात पुलिसकमियों की समस्याओं को महोदय द्वारा सुना गया। निरीक्षण उपरान्त महोदय द्वारा थाना स्थानीय के सम्भ्रान्त लोगों के साथ अगामी चुनाव के सम्बन्ध में बैठक की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी निरीक्षक सरायमीर व थाना सरायमीर के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।