मुठभेड़ में एक गिरफ्तार


      आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमरा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराह व.उ.नि.छुन्ना सिंह , का.नीरज कुमार ,का.अतुल शुक्ला, का.अनिसुद्दीन के प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र ,तलाश वाछित अभियुक्त आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में मामूर होकर इटैली बाजार में मौजूद थे कि क्षेत्र में भ्रमणशील ईगल मोबाइल के कर्मचारीगण आ. नितिन मिश्र व आ. चन्द्रमणि त्रिपाठी मिले। पुलिस टीम आपस में अपराध व अपराधियों के सन्दर्भ में बात कर रही थी कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रोवांपार जाने वाले रास्ते पर कुबा पी.जी. कालेज दरियापुर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं जिनके पास असलहा भी है | मुखबीर खास ने बता कर पीछे की ओर हट गया | पुलिस टीम अलग-अलग दिशाओं से आगे बढ़ती हुई ग्राम रोवांपार की ओर चली अभी पुलिस टीम लगभग 25-30 कदम चली होंगी की कुबा पी.जी. कालेज दरियापुर के दिवाल के पश्चिम तरफ स्थित बगीचे में दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ मिले जिन्हे टार्च की रोशनी देकर वहां खड़ा होने के औचित्य के बावत पूछा तो वे गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किये जब उन्हे तेज आवाज में बोलकर रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल पर आगे बैठा व्यक्ति घुमकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया, पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गयी | दोनों बदमाश गाड़ी छोड़कर ग्राम रोवांपार की बस्ती की ओर भागने का प्रयास किये किन्तु एक बदमाश गिर गया | प्रभारी थाना मेहनाजपुर द्वारा ईगल मोबाइल के सिपाहियों को आदेशित करते हुए स्वयं व अन्य कर्मचारीगण के साथ गिरे हुए बदमाश को एक बारगी दबोच कर पकड़ लिया तथा भागे हुये व्यक्ति के बावत पुछने पर बताया कि साहब वह व्यक्ति धीरज पाल पुत्र लोदई पाल ग्राम कूबाखास थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ है। पकड़े गये व्यक्ति के दाहिने हांथ में लिये तमंचा को कब्जे में लेकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पता बृजेश यादव पुत्र दिनदयाल यादव ग्राम मजुई थाना सादात गाजीपुर हाल पता इटवा रामपुर खिदिरपुर थाना सादात गाजीपुर बताया जिसके पास एक अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिंदा कारतुस 303 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद वाहन मो.सा. हिरो स्पेलेंडर प्रो रजि. न. UP61Z1140 बरामद हुआ। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 20.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 26/21 धारा 307 IPC व 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या