Posts

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी-रेखा वर्मा

Image
          आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती में जमीन को लेकर पिछले काफी दिनों से दो पक्षों में जबरदस्त विवाद चल रहा है। विवाद की जमीनी हकीकत जानने पहुंचीं अपना दल की नेता और प्रदेश सरकार की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने कहा कि निर्दोषों के ऊपर लगे मुकदमे वापस होगें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाठीचार्ज करने वाले थानाध्यक्ष रौनापार और सीओ सगड़ी को तीन दिनों के अंदर निलंबित किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अपना दल न्याय की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगा। नई बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर पांच फरवरी को श्याम जी वर्मा और ओम प्रकाश वर्मा पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे। थानाध्यक्ष ने एक पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एकतरफा कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने छह फरवरी को ही रौनापार थाने को घेर लिया था।                पुलिसिया कार्रवाई से दुखी लोगों ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को इस घटना से अवगत कराया था। उसके बाद रेखा वर्मा देवारा के बेलहिया ढाले पर दिन ...

धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

Image
आजमगढ़। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कुंवर सिंह उद्यान में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही तिरंगा रंग के 75 गुब्बारों को उड़ाया गया।                सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम स्वतंत्रता की साइकिल रैली को एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम सदर) गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद कुंवर सिंह स्मारक पार्क में समाप्त हुई। भारतीय परिधान में रैली में शामिल 75 वालेंटिर्यस स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों का प्लेकार्ड साइकिल पर लगाए गए थे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी राजनरायन, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार राय सहित संबंधित अधिकारी थे।                इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव ...

पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर वामदलों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

Image
मऊ । डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेतहासा वृद्धि को लेकर वामदलों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। दाम बढोत्तरी को वापस लेने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द इस पर निर्णय नहीं लेती है तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।           प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसे समय में पेट्रोल, डीजल के दामों में भारी वृद्धि की गई है जब तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट हुई है। 2014 में पेट्रोल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 47.12 रुपये थी जो 2021 में घटकर 29.34 हो गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में वर्तमान आसमानी उछाल का मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा की गई एक्साइज ड्यूटी में 38 प्रतिशत की बेलगाम वृद्धि है। 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से अब तक डीजल-पेट्रोल पर लगभग 217 प्रतिशत टैक्स की वृद्धि की गई है। डीजल-पेट्रोल में की गई यह वृद्धि महामारी एवं आर्थिक मंदी की दोहरी मार झेल रही जनता पर कपटपूर्ण हमला है। कहा कि एक ओर सरकार कृषि कानून, श्रमिक संहिताएं, नई शिक्षा नीति, जनविरोधी बजट, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस मूल्य वृद्धि कर जनता की...

कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही-द्रोपदी सिंह

Image
आजमगढ़ । राज्य कर्मचारी का दर्जा व सम्मानजनक मानदेय सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने अंबेडकर पार्क में धरने के चौथे दिन शुक्रवार को कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं के धैर्य की परीक्षा ले रही है।           प्रदेश उपाध्यक्ष द्रोपदी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। योगी सरकार केवल वादे कर रही है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि कार्यकर्ताओं के साथ हैं, लेकिन मांग को पूरी नहीं कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह व उपाध्यक्ष नीतू पांडेय ने कहा कि हम लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को साकार करने के लिए परिश्रम करते हैं, लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए सब्र की परीक्षा ले रही है। धरने में ऊषा सिंह, शीला सिंह, सीमा सिंह, शीला सिंह, कंचन मिश्रा, प्रतिभा, वंदना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

जिलाधिकारी ने सीआरओ को बनाया प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम

Image
आजमगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति एवं निर्वध्न रूप से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमें आंशिक संसोधन करते हुये परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को सहायक प्रभारी अधिकारी/मतगणना कार्मिक एवं प्रशिक्षण, उप संचालक चकबंदी को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम, शिकायतें, सूचना प्रेषण व कम्युनिकेशन प्लान, बंदोबस्त अधिकारी सुरेश चन्द जायसवाल को सहायक प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।           जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डीडीओ को सहायक प्रभारी अधिकारी/मतगणना कार्मिक, परियोजना अधिकारी डूडा को सहायक प्रभारी अधिकारी/मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण को सहायक प्रभारी अधिकारी/मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण को सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/ईंधन, डीएसओ व जिला समाज कल्याण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक, सीआरओ को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम, षियते, सूचना प्रेषण व कम्युनिकेश...

हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक, नहीं जारी होगी आरक्षण

Image
          आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव  2021 को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया। हाई कोर्ट ने पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण प्रकिया पर अंतरिम रोक लगा दी। कोर्ट ने आरक्षण आवंटन को अगली सुनवाई तक के लिए रोक दिया है. इस मामले में यूपी सरकार सोमवार को जवाब दाखिल करेगी। बता दें कि अजय कुमार की जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यह फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यह शासनादेश जारी किया. आरक्षण प्रकिया पर अंतरिम रोक के बारे में सभी जिलों के डीएम को आदेश भेज दिया गया है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार 17 मार्च को पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने वाली थी। लेकिन आज आए हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब इस पर ब्रेक लग गया है. बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से 2015 के आरक्षण प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ। गौरतलब है कि आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार और पार्टी में मंथन चल रहा था। इसे लेकर असंतोष भी देखा गया है। कई सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों ने आलाकमान से यह शिकायत की है कि वे लोग...

स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों, मजलूमों की आवाज थे-राकेश सिंह

Image
                    मऊ  ।  महान स्वाधीनता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों, मजलूमों और किसानों की एक बहुत बड़ी आवाज थे। आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोष के साथ मिलकर देश के स्वाधीनता के लिए अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल फूंक दिया था। महान किसान नेता के रूप में यह राष्ट्र में सदैव उन्हें याद करता रहेगा।              उक्त बातें मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सिंह ने युग पुरुष स्वाधीनता सेनानी और अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष डंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 132 वीं जयंती समारोह के अवसर पर स्वामी सहजानंद जनमंच के तत्वाधान में अस्तुपुरा में कही। इस अवसर पर अवधेश राय, विद्यापति राय, अभय राय, श्रीभगवान राय, सुधीर राय, रमेश दूबे, मनीष भारती, माखन लाल प्रजापति, अभिनव राय, प्रदीप राय, मनीष यादव, सफीउल्लाह, अभिषेक राय इत्यादि नें जयंती समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीभगवान राय व संचालन समीर राय ने किया।