दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी-रेखा वर्मा
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती में जमीन को लेकर पिछले काफी दिनों से दो पक्षों में जबरदस्त विवाद चल रहा है। विवाद की जमीनी हकीकत जानने पहुंचीं अपना दल की नेता और प्रदेश सरकार की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने कहा कि निर्दोषों के ऊपर लगे मुकदमे वापस होगें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाठीचार्ज करने वाले थानाध्यक्ष रौनापार और सीओ सगड़ी को तीन दिनों के अंदर निलंबित किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अपना दल न्याय की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगा। नई बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर पांच फरवरी को श्याम जी वर्मा और ओम प्रकाश वर्मा पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे। थानाध्यक्ष ने एक पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एकतरफा कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने छह फरवरी को ही रौनापार थाने को घेर लिया था।
पुलिसिया कार्रवाई से दुखी लोगों ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को इस घटना से अवगत कराया था। उसके बाद रेखा वर्मा देवारा के बेलहिया ढाले पर दिन के तीन बजे पहुंचीं तो भारी संख्या में महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर मुकदमे को वापस लेने और जमीन दिलाने तथा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अपना दल के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह, प्रदेश महासचिव आमिर हमजा, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद साहनी, जिला महासचिव नरेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्याम विजय पटेल, विपिन कुमार, राम चरण, इंद्रेश दुबे आदि उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment