धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


आजमगढ़। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कुंवर सिंह उद्यान में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही तिरंगा रंग के 75 गुब्बारों को उड़ाया गया।
            सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम स्वतंत्रता की साइकिल रैली को एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम सदर) गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद कुंवर सिंह स्मारक पार्क में समाप्त हुई। भारतीय परिधान में रैली में शामिल 75 वालेंटिर्यस स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों का प्लेकार्ड साइकिल पर लगाए गए थे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी राजनरायन, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार राय सहित संबंधित अधिकारी थे।
            इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव पर शिब्ली इंटर कालेज में संगोष्ठी और सेमिनार का आयोजन कराया गया। शिब्ली इंटर कालेज में जूनियर व सीनियर वर्ग में 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।संगोष्ठी व सेमिनार प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में वर्षा भारती इंटर कालेज कप्तानगंज प्रथम, आर्यन पांडेय शिब्ली नेशनल इंटर कालेज द्वितीय, अंजली सिंह श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज को तृतीय तृतीय स्थान मिला। जबकि सीनियर वर्ग में इंटर कालेज कप्तानगंज की निधि प्रथम, विपिन यादव दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा द्वितीय और खुशी मिश्रा दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा तृतीय स्थान पर रहीं।





Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या