कुंटू और अखंड को लखनऊ ले जाएगी पुलिस, जेल में तामील कराया गया वारंट बी
आजमगढ़। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड के मुख्य गवाह अजीत सिंह की हत्या के आरोपी प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में शामिल ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह तथा अखंड प्रताप सिंह को पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस ने आजमगढ़ जेल में बंद दोनों अपराधियों को ले जाने के लिए वारंट बी मंडलीय कारागार में तामील कराया है। बताते चले कि लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए जिला जेल में बंद दो शातिर अपराधी सीपू हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंटू सिंह व वाराणसी के ट्रासंपोर्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अखंड प्रताप सिंह को रिमांड पर लेने के लिए लखनऊ पुलिस ने वहां की कोर्ट से वारंट बी लिया था। जिसे मण्डल कारागार में तामील करा दिया गया है। जेल प्रशासन की ओर से दोनों को लखनऊ भेजने के लिए स्थानीय कोर्ट से अनुमति मांगी गई है। मंडलीय कारागार के जेलर श्रीधर यादव ने के अनुसार लखनऊ पुलिस ने वारंट बी तामील कराया है। इस संबंध में स्थानीय कोर्ट से अनुमति मांगी गई है। अ...