तरवां तथा सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में इनामी गिरफ्तार


आजमगढ़। तरवां और सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल,मुंबई से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल,एक अदद पिस्टल ,एक अदद जिन्दा व पाच अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद।
            पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,लूटेरा,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब ,अवैध असलहो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.01.2021 को मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरवां श्री स्वतंत्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक सरायमीर श्री अनील कुमार सिंह द्वारा मय हमराहियान के वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की घेराबन्दी के दौरान एक अपराधी से नौरसिया कबूतरा रोड पर बहद ग्राम चौकी गंजोर थाना तरवां आजमगढ़ के पास पुलिस मुठभेड़ में मु0अ0स0- 474/2020 धारा 392,411,120बी भादवि थाना कादीपुर व मु0अ0स0- 546/2020 धारा 307 भादवि थाना कादीपुर में जनपद सुल्तानपुर से ADG/IG लखनऊ महोदय द्वारा घोषित 50000/- रू0 का इनामी घोषित बदमाश कृष्णानन्द उर्फ मिन्टू विश्वकर्मा पुत्र स्व0 हंसराज विश्वकर्मा सा0 खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की जबाबी नियंत्रित फायरिंग में दाहिने टांग में गोली लगने के कारण घायल हो गया । अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल ,एक अदद जिन्दा व पांच अदद खोखा कारतूस .32 बोर तथा एक अदद लाल अपाची गाड़ी न. UP 50 BJ 7731 (फर्जी नम्बर प्लेट) व 3000 रूपये नकदी बरामद हुई । उपचार एवं मेडिकल हेतु अभियुक्त को PHC तरवां मौके से ही रवाना किया गया । अभियुक्त के ऊपर विभिन्न जनपदो में लूट,हत्या का प्रयास,गैगेस्टर एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । जिसकी दिनांक 12.12.2020 को अहरौला पेट्रोल टंकी लूट में जनपदीय पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना तरवां पर मु0अ0सं0-06/2021 धारा 307,41,411,419,420,467,468,471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
        पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 12.12.2020 को सायंकाल राजन के कहने पर चन्द्रजीत यादव , रुद्र प्रताप , मै , वैभव यादव उर्फ छोटू, ओम गिरी , दिनेश गौड़,अजय व शैलेन्द्र ने मिलकर थाना अहरौला क्षेत्र के पेट्रोल पम्प पर लूट किये थे जिससे अजय व शैलेन्द्र ने रेकी किया था और हम छः लोगो ने घटना को अंजाम दिया था जिसमें मेरे हिस्से में मिले रुपयो में से और रुपये खर्च हो गये 3000/- रु. बचे है जो आज मेरे पास से बरामद हुए है । उक्त घटना में हम लोगो ने दो सुपर स्पेलेण्डर गाड़ियो का प्रयोग किया था जिनसे से एक गाड़ी हमने 29.11.2020 को गालिबपुर पवई से लूटी थी तथा दूसरी मोटरसाइकिल 3.11.2020 को पिलकिछा थाना क्षेत्र खुटहन जौनपुर से लूटी थी । दिनांक 18.12.2020 को अखण्ड नगर सुल्तानपुर से इण्डेन गैस एजेन्सी से लूट किया था जिसमें 70000/- रुपये मिले थे । उस घटना में मेरे साथ छोटू , बजरंगी , ओमगिरी , गुड्डू यादव उर्फ राहुल , दिनेश गोड़ थे । अभियुक्त ने यह भी बताया कि दिनांक 14.8.2020 को हम लोगो ने लालगंज में कोरियर वाले के यहां भी लूट की थी और यह भी बताया कि मै और मेरे साथियो द्वारा जनपद जौनपुर सुल्तानपुर, रायबरेली , अमेठी , अम्बेडकर नगर , फैजाबाद व आजमगढ़ में कई लूट की घटनाये घटित की गयी है । मेरे ऊपर जिला सुल्तानपुर से 50000/- रु. का इनाम घोषित है । पिस्टल व मोटरसाइकलि के बारे में कडाई से पुछने पर बताया कि जो पिस्टल मेरे पास से मिली है इससे मैने कई लूटो को अंजाम दिया है । आज जो मेरे पास मोटरसाइकिल अपाची बरामद हुई है उसे मैने नाला सोपाड़ा मुम्बई से लाकडाउन के दौरान चुराकर लाया था पकड़े जाने के भय से मैने इस पर मुम्बई की नम्बर प्लेट हटाकर उस पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ की फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या