खिचड़ी भोज का आयोजन कर प्रयास ने बच्चों में बाटी जरूरत की चीजे


आजमगढ़। जाति धर्म की दीवारों को तोड़ते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अहिरौला ब्लॉक के देवहटा गांव में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें जन सहयोग से हजारों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया- तदुपरांत छोटे छोटे नन्हे मुन्ने जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल तथा वस्त्र आदि प्रदान किया गया प्रयास अनाज बैंक के स्थानीय प्रभारी नरेंद्र भाई निक्कू जी ने बताया कि संस्था द्वारा जो वंचित हैं हम उनके लिए चिंतित हैं - जो आपकी भूख है उसी से हमें तकलीफ है- इस को चरितार्थ करते हुए तमाम जरूरतमंदों को अनाज वस्त्र आदि देते हुए हर वर्ष मकर संक्रांति पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है जिसमें तमाम जाति वर्ग धर्म संप्रदाय के लोग हिस्सा लेते हैं और हंसी खुशी खिचड़ी खाते हैं इस अवसर पर हनुमान प्रजापति, इंजीनियर अमित, राम कुंवर सिंह, नेयाज खान, खुनखुन सहित केंद्रीय ईकाई से शंभू दयाल सोनकर,राजीव कुमार शर्मा, ओम नारायण श्रीवास्तव आलोक लहरी आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या