भारत रक्षा दल ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
22 वर्षों से भारत रक्षा दल हर वर्ष खिचड़ी भोज का करता है आयोजन
आजमगढ़ । एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को अर्पित करने को संकल्पित भारत रक्षा दल द्वारा आज भेदभाव छोड़ो ,समाज जोड़ो नारे के साथ सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन ठंडी सड़क पार्क में किया गया। भोज का आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने स्थापना काल विगत 22 वर्षों से भारत रक्षा दल हर वर्ष खिचड़ी भोज का आयोजन समाज में व्याप्त भेदभाव छुआछूत ऊंच-नीच की दीवार गिराने हेतु लोगों के घरों से चावल, दाल ,नमक ,तेल, सब्जी आदि इकट्ठा करके खिचड़ी बनाया जाता है। बनाता कोई है ,परोसता कोई है ,खा ते सभी । इसमें कोई किसी का धर्म नहीं पूछता है ,न जाति । हमारे लिए मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं । खिचड़ी भोज का आयोजन हमारी जितनी इकाइयां हैं ग्राम सभा, ब्लॉक ,तहसील व जनपद की इकाइयों द्वारा आयोजित किया जाता है हमारे इस कार्यक्रम से समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है और हम लोगों को बड़ी खुशी है कि अब खिचड़ी भोज का आयोजन और भी संस्थाएं तथा अन्य लोग करने लगे हैं, ऐसे कार्यक्रमों का जितना आयोजन बढ़ेगा समाज को एक नई दिशा मिलेगी। हम लोग सामाजिक बुराइयों कुरीतियों के खिलाफ अभियान भाषण से नहीं, कर्म और कार्यक्रमों से देते हैं । इस कार्यक्रम में लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की, कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज 800 लोगों ने खिचड़ी खाया।
Comments
Post a Comment