Posts

तरवां तथा सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में इनामी गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। तरवां और सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल,मुंबई से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल,एक अदद पिस्टल ,एक अदद जिन्दा व पाच अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद।             पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,लूटेरा,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब ,अवैध असलहो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.01.2021 को मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरवां श्री स्वतंत्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक सरायमीर श्री अनील कुमार सिंह द्वारा मय हमराहियान के वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की घेराबन्दी के दौरान एक अपराधी से नौरसिया कबूतरा रोड पर बहद ग्राम चौकी गंजोर थाना तरवां आजमगढ़ के पास पुलिस मुठभेड़ में मु0अ0स0- 474/2020 धारा 392,411,120बी भादवि थाना कादीपुर व मु0अ0स0- 546/2020 धारा 307 भादवि थाना कादीपुर में जनपद सुल्तानपुर से ADG/IG लख...

खिचड़ी भोज का आयोजन कर प्रयास ने बच्चों में बाटी जरूरत की चीजे

Image
आजमगढ़। जाति धर्म की दीवारों को तोड़ते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अहिरौला ब्लॉक के देवहटा गांव में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें जन सहयोग से हजारों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया- तदुपरांत छोटे छोटे नन्हे मुन्ने जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल तथा वस्त्र आदि प्रदान किया गया प्रयास अनाज बैंक के स्थानीय प्रभारी नरेंद्र भाई निक्कू जी ने बताया कि संस्था द्वारा जो वंचित हैं हम उनके लिए चिंतित हैं - जो आपकी भूख है उसी से हमें तकलीफ है- इस को चरितार्थ करते हुए तमाम जरूरतमंदों को अनाज वस्त्र आदि देते हुए हर वर्ष मकर संक्रांति पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है जिसमें तमाम जाति वर्ग धर्म संप्रदाय के लोग हिस्सा लेते हैं और हंसी खुशी खिचड़ी खाते हैं इस अवसर पर हनुमान प्रजापति, इंजीनियर अमित, राम कुंवर सिंह, नेयाज खान, खुनखुन सहित केंद्रीय ईकाई से शंभू दयाल सोनकर,राजीव कुमार शर्मा, ओम नारायण श्रीवास्तव आलोक लहरी आदि लोग मौजूद रहे।

भारत रक्षा दल ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Image
22 वर्षों से भारत रक्षा दल हर वर्ष खिचड़ी भोज का करता है आयोजन                 आजमगढ़ । एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को अर्पित करने को संकल्पित भारत रक्षा दल द्वारा आज भेदभाव छोड़ो ,समाज जोड़ो नारे के साथ सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन ठंडी सड़क पार्क में किया गया। भोज का आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने स्थापना काल विगत 22 वर्षों से भारत रक्षा दल हर वर्ष खिचड़ी भोज का आयोजन समाज में व्याप्त भेदभाव छुआछूत ऊंच-नीच की दीवार गिराने हेतु लोगों के घरों से चावल, दाल ,नमक ,तेल, सब्जी आदि इकट्ठा करके खिचड़ी बनाया जाता है। बनाता कोई है ,परोसता कोई है ,खा ते सभी । इसमें कोई किसी का धर्म नहीं पूछता है ,न जाति । हमारे लिए मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं । खिचड़ी भोज का आयोजन हमारी जितनी इकाइयां हैं ग्राम सभा, ब्लॉक ,तहसील व जनपद की इकाइयों द्वारा आयोजित किया जाता है हमारे इस कार्यक्रम से समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है और हम लोगों को बड़ी खुशी है कि अब खिचड़ी भोज का आयोजन और भी संस्थाएं तथा अन्य लोग करने लगे हैं, ऐसे कार्यक्र...

आगंतुक कक्ष का उद्घाटन

Image
               आजमगढ़। थाना मेंहनगर में आगंतुक कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह व एसडीएम मेहनगर श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शनी द्वारा किया गया।              इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी निरीक्षक मेहनगर तथा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चौकीदारों को कंबल का वितरण भी किया गया।

किसानों के लिये अन्तिम दम तक लड़ेगी प्रसपा-रामदर्शन यादव

Image
                 आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा प्रदेश में चलने वाले जनसंपर्क कार्यक्रम गांव गांव पांव पांव के क्रम में जनपद के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रदेश महासचिव, पूर्व विधायक रामदर्शन यादव के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क किया इस दौरान रामदर्शन यादव को भारी जनसमर्थन मिला। जहानागंज ब्लाक के ग्राम तुलसीपुर में अशोक सिंह के मकान से जिलाध्यक्ष प्रसपा रामप्यारे यादव, प्रदेश सचिव राजेन्द्र यादव, देवनाथ यादव ने हरी झण्डी दिखाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को रवाना किया। कार्यकर्ताओं का काफिला पार्टी के नारों को लेकर जहानागंज, रामपुर, मुस्तफाबाद सहित आधा दर्जन गांवों का  भ्रमण किया।         कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रसपा प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहाकि आज प्रदेश में मंहगाई, अराजकता, भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार किसानों, बुनकरों, छोटे व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। श्री यादव ने कहाकि किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होने कहाकि प्रगतिशील समाजवादी ...

लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मै उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह के क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 206/20 धारा 363,366 भादवि से संबन्धित अभियुक्त असफाक S/O मो0 अमजद निवासी ग्राम मित्तुपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ जो दिनांक 25.12.20 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता प्रियंका (काल्पनिक नाम) को बहला फुसलाकर भगा ले गया था वह पहाड़पुर चुगी पर कही जाने की फिराक मे मौजद है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर मै उ0नि0 अरुण कुमार सिहं मय हमराह मय मुखबीर के साथ रवाना होकर पहाडपुर चुगी तिराहे के पास पहुचा की मुखबीर खास एक खडे व्यक्ति की ओऱ इसारा करते हुए हट बढ गया मै उ0नि0 मय हमराह के खडे व्यक्ति के पास पहुचा तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने की कोशिस किया की हमराह के मदद से पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम असफाक पुत्र मो0 अमजद अली निवासी मित्तूपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ बताय...

ग्रीन बेल्ट में कोई निर्माण कार्य हुआ तो अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही-मण्डलायुक्त

Image
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।           मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि अवैध निर्माण कम सील किए जाने पर एडीए के सहायक अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की। तत्काल इस दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिए। निर्देश दिए कि विनियमित क्षेत्र में सरकारी जमीन पर सतर्क नजर रखी जाए, किसी भी दशा में उस पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। यदि ग्रीन बेल्ट में कोई निर्माण कार्य होता है तो इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। विनियमित क्षेत्र के अंदर हो रही अवैध प्लाटिग को सख्ती से रोकने का निर्देश दिए। कहा कि विकास प्राधिकरण के सचिव एवं सहायक अभियंता दो दिन के अंदर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लें। जहां-जहां अवैध प्लाटिग पाई जाती है उसके संबंध में मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को ऐसे प्लाट खरीदने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें। विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत जो भी बड़े मैरेज हाल और हास्पिटल हैं, उनके स्वामियों से संपर्क कर उनमें पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करा...