तरवां तथा सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में इनामी गिरफ्तार
आजमगढ़। तरवां और सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल,मुंबई से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल,एक अदद पिस्टल ,एक अदद जिन्दा व पाच अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,लूटेरा,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब ,अवैध असलहो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.01.2021 को मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरवां श्री स्वतंत्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक सरायमीर श्री अनील कुमार सिंह द्वारा मय हमराहियान के वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की घेराबन्दी के दौरान एक अपराधी से नौरसिया कबूतरा रोड पर बहद ग्राम चौकी गंजोर थाना तरवां आजमगढ़ के पास पुलिस मुठभेड़ में मु0अ0स0- 474/2020 धारा 392,411,120बी भादवि थाना कादीपुर व मु0अ0स0- 546/2020 धारा 307 भादवि थाना कादीपुर में जनपद सुल्तानपुर से ADG/IG लख...