थाना बिलरियागंज से अपहृता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । दिनांक 26.07.2020 को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के वादी ने थाने पर तहरीर दी की दिनाकं 15.07.2020 को मेरी लड़की को गांव के सूरज पुत्र रामसेवक राम सा0 तुर्क पड़री, थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ने रात्रि 02.00 बजे घर से बहला फुसलाकर मोटरसाईकिल से भगा ले गया । वादी के तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना दौरान दिनांक 27.07.2020 को लड़की को बरामद कर लड़की के मेडिकल व बयान के आधार पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366 में धारा 376 भादवि व 5(ञ)(ii)/6 पास्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, व क्षेत्राधिकारी सगड़ी आजमगढ़ के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363/366/376 भादवि व 5(ञ)(ii)/6 पोक्सो एक्ट थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी पुलिस टीम जिसमें उ0नि0 अवधेश कुमार थाना ...