Posts

संजीत यादव अपहरण व हत्याकांड में डिप्टी एसपी सहित 10 पुलिस कर्मी निलंबित

Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी संजीत के परिजनों को पांच लाख की मदद         लखनऊ। कानपुर के बर्रा से लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण व हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर के एएसपी व सीओ सहित 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एडीजी बीपी जोगदंड को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद वह तुरंत कानपुर पहुंचे। मामले में एक आईपीएस अधिकारी (एएसपी), एक पीपीएस अधिकारी (सीओ), एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक और पांच सिपाही हैं जिन पर कार्रवाई की गई है। बताते चले कि कानपुर के बर्रा से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव (28) का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर  किया था। 26 जून को उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप संजीत के साथ सैंपल कलेक्शन का काम करता ...

26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा

Image
आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से  आज दिनांक 24 जुलाई 2020 रात्रि 8:00 बजे तक 26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मिर्जापुर आजमगढ़,  01 व्यक्ति भवानीपुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति बाजबहादुर सदर हर्रा की चुंगी, 01 व्यक्ति मुबारक पुर, 01 व्यक्ति पुलिस चौकी अंबारी पवई,  01 व्यक्ति तकिया,  01 व्यक्ति बासुपार बनकट सगड़ी, 03 व्यक्ति कटरा दल सिंगार, 01 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय,  03 व्यक्ति वार्ड नंबर-05 अतरौलिया, 01 व्यक्ति अंबरपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति वार्ड-10 मंगल बाजार फूलपुर, 01 व्यक्ति रामपुर नरसिंहपुर लालगंज, 03 एक व्यक्ति मिर्जापुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति असगरा मुस्तफाबाद मिर्जापुर, 01 व्यक्ति दोस्तपुर मिर्जापुर, 01 व्यक्ति एलवल सदर, 02  पटखौली पल्हनी एवं 01 व्यक्ति अनई जहानागंज आजमगढ़ के रहने वाले हैं।                  सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने क...

लम्बित शिकायतें व डिफाल्टर संदर्भ का त्वरित गति से निस्तारण कराये -जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल (मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आनलाइन संदर्भ, पीजी पोर्टल संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ) पर विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायतें व डिफाल्टर संदर्भ का त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।            जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायत व डिफाल्टर संदर्भ की समीक्षा में 671 लम्बित संदर्भ तथा 73 डिफाल्टर संदर्भ, इस प्रकार कुल 744 शिकायतें लम्बित/डिफाल्टर पायी गयी। 10 से ज्यादा लम्बित/डिफाल्टर संदर्भाें में जिला विद्यालय निरीक्षक के 12, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के 15, बाट-माप अधिकारी के 15, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के 15, सीएमओ के 21, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड के 36, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 64, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के 75, जिला पूर्ति अधिकारी के 113, पुलिस विभाग के 331 संदर्भ हैं।         जिलाधिकारी ने ...

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राहकों का रजिस्टर में विवरण दर्ज न करने वालें दुकानदारों का चालान

Image
         आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा नगर पंचायत मेंहनगर में टाउन एरिया के निकट वार्ड नं0-9 कन्टेनमेंट जोन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर का निरीक्षण किया गया।       कन्टेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान कन्टेनमेंट जोन के अन्दर बिना मास्क लगाये सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग भृगुनाथ प्रसाद मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जिनके द्वारा कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने एवं मास्क न लगाये जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा 500 रू0 का चालान काटा गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सहायक अध्यापक द्वारा कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने व कन्टेनमेंट जोन में मोटरसाइकिल चलाने पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।       इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन के बाहर रंगोली ड्रेसेज के मालिक मुकुन्द यादव से पूछताछ की गयी कि दुकानो पर आने वाले ग्राहकों का नाम, पता व मो0नं0 दर्ज हो रहा है कि नही। जिसमें...

पिता पर पुत्र के हत्या का आरोप, आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में

Image
             आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार गद्दीपुर गांव निवासी विशाल उर्फ नाटे यादव (19) गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया और परिवार के लोगों को अपशब्द कहने लगा। पिता हवलदार यादव ने जब प्रतिरोध किया तो वह उनसे झगड़ा करने लगा। पिता से उसकी हाथापाई के दौरान लाठी-डंडा से मारपीट हुई। मारपीट होते देख विशाल के चाचा केदारनाथ यादव ने पहुंचकर बीच- बचाव किया। मारपीट में विशाल को चोट लगी लेकिन रात में वह सो गया। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की भोर में लगभग चार बजे विशाल की मौत हो गई। परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को गांव स्थित मंगई नदी तट पर दाह संस्कार के लिए लेकर पहुंच गए। इस बीच किसी ने पिता द्वारा विशाल की लाठी से पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची...

गम्भीरपुर थाने का अपहृता के साथ फरार अभियुक्त गिरफ्तार अपहृता बरामद

Image
                आजमगढ़।  दिनांक 23.07.2020 को श्री विनोद कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम मईखरगपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़  ने थाना गम्भीरपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2020 को  मेरी लड़की को मेरे ही गांव के अंकुर पुत्र राजू, बहला-फुसला कर कही भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 118/20 धारा 363,366 पंजीकृत किया गया व विवेचना प्रचलित किया गया ।               पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी विषयक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.20 को उ0नि0 श्रीविजय प्रकाश मौर्य चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार  द्वारा मुखबिर की सूचना पर  मु0अ0सं0-118/20 धारा 363,366 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त अंकुर पुत्र राजीव ग्राम मई खरगपुर था...

दीदारगंज पुलिस द्वारा 35 शीशी अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
           आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वान्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-24.07.2020 को उ0नि0 अवधेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह, उ0नि0  जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा अभियुक्त अजय राजभर पुत्र मुन्जल राजभर सा0 सुरहन तिरगितपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को 35 शीशी अवैध शराब के साथ समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।                अभियुक्त  अजय राजभर पुत्र मुन्जल राजभर सा0 सुरहन तिरगितपुर  थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ पूछताछ पर अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया कि इसी से अपने परिवार का खर्चा चलाता हूँ  शराब कहा से मिलती है पूछने पर बताया कि आस पास की दुकान से थोडी थोडी मात्रा मे खरीदता हूँ व गाव मे घूम घूम कर बेचता हूँ  अब भविष्य मे किसी भी प्रकार की ऐसी गलती नही करूगा ।