थाना जहानागंज का टाप 10, हिस्ट्रीशीटर, हरेन्द्र यादव अवैध असलहा एवं कारतुस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शस्त्र धारको के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 16.7.2020 को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज श्रीमति ज्ञानू प्रिया मय हमराह का0 सुबाष चन्द्र यादव, का0 दिलराज सिंह, म0का0 रागिनी सिंह के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 अक्षयबर यादव ग्राम शुम्भी( भरपुरवा) थाना जहानागंज आजमगढ़ को रविदास मठ ग्राम कोल्हूखोर थाना जहानागंज आजमगढ़ से समय करीब 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 148/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है । पूछताछ विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 अक्षयबर यादव ग्राम शुम्भी ( भरपुरवा) थाना जहानागंज आजमगढ़ ...