कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी-मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0मिश्र
आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 06 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जो 01 व्यक्ति मौलाना आजाद नगर महाराजगंज, 01व्यक्ति गोसाईगंज लालगंज, 01 व्यक्ति सुम्भी, रानी की सराय, 02 व्यक्ति महाजनी टोला सरायमीर आजमगढ़, 01 व्यक्ति सुरसी भदुली, जाफर पुर आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।
Comments
Post a Comment