थाना-सरायमीर द्वारा 1.5 लाखों रुपए की 1800 शीशी (कुल 360 लीटर) अबैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

             आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब व मादक पदार्थ तथा गोवंश से सम्बन्धित अपराधों की रोक थाम के तहत दिनांक 14.07.2020 को पुलिस बूथ कस्बा सरायमीर के बगल से 40 पेटी (1800 शीशी) कुल 360 लीटर अबैध देशी शराब सहित दो नफर अभियुक्तगण 1. राजकुमार तिवारी पुत्र स्व0 रामलखन तिवारी निवासी बभनगांवा देहात, सुल्तानपुर 2. भगवान दास यादव पुत्र स्व0 प्रभूदीन यादव निवासी सुखचैन का पूर्वा कूरेभार, सुल्तानपुर को मुखबीर की सूचना को गिरफ्तार किया गया।  उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/20 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। 
   पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त राजकुमार तिवारी व भगवान दास उपरोक्त द्वारा काफी समय से लुक-छिपकर अवैध शराब की तस्करी व बिक्री का कार्य किया जा रहा था। पुलिस की मुखबिरी व मुस्तैदी के चलते अभियुक्त गण को दिनांक 14.05.2020 को अवैध शराब की पेटियों के साथ पकड़ लिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या