Posts

जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले तीन गिफ्तार

Image
आजमगढ़। दिनांक 10.06.2020 को विजय मौर्या पुत्र स्व0 राजदेव मौर्या निवासी बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा  अपनी जमीन पर मिट्टी पाटी जा रही थी जिसे विपक्षी अम्बेश छोटकन निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आदि द्वारा उसकी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए मौके पर विवाद पैदा किया गया और विजय मौर्या तथा उसके पक्ष के कई लोगों को लाठी डंडा भाला फरसा आदि से लेस होकर मार पीट कर प्राणघात चोंटे पहुचाई गयी । इस घटना के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 168/2020 धारा 147/148/308/352/323/427/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।           आज दिनांक-10.07.2020 को उ0नि0 भगत सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अम्बेश छोटकन निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 2. अवधेश पुत्र शिवचन्द्र निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 3. आकाश पुत्र विरेंन्द्र निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को समय 07.45 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया जा रहा है।

प्रताड़ित कर पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ ।  दिनांक-06.07.2020 को श्री सुभाष राम पुत्र तपसी निवासी मझौवा, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़ द्वारा थाने पर सूचना दी कि उसकी पुत्री को उसका पति सुनील कुमार पुत्र तुफानी निवासी राजूपट्टी, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़ द्वारा कई दिनों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी प्रताड़ना से पुत्री ने जीवन से निराश होकर कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 200/20 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक-10.07.2020 को उ0नि0 उमेश कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र तुफानी निवासी राजूपट्टी, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़ को समय 06.20 बजे स्थान चुनहवां चौराहे के पास से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।        गिरफ्तार ...

पुलिस मुठभेड़ में टाप टेन का अभियुक्त एक अदद तमन्चा व एक अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़। संदीप पासी पुत्र स्व0 लालता पासी ग्राम बारीगांव थाना जहानागंज आजमगढ़ थाना स्थानीय का टाप टेन अपराधी है  जो कई वर्षो से पुलिस की नजरो से लूक छूप कर अपराधिक घटना को कारिति करता रहता था  ।           दिनांक 10.07.2020 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना स्थानीय का टाप 10 अभियुक्त संदीप पासी पुत्र स्व0 लालता पासी ग्राम बारीगांव थाना जहानागंज आजमगढ़ जो विगत कई वर्षो से पुलिस की नजरो से लुक छूप कर लूट, चोरी छिनैती जैसे अपराध कारित करता था काफी समय से स्थानीय पुलिस इसकी तलाश कर रही थी । आज दिनांक 10.7.2020  को समय करीब 2.45 बजे बलई सागर मोड़ दौलताबाद मे पुलिस टीम को देखकर फायर कर दिया जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक अदद तमन्चा व एक अदद खोखा कारतूस  315 बोर क...

माफिया विकास दूबे का शव लेने नहीं आया कोई, बहनोई ने किया अंतिम संस्कार

Image
              आजमगढ़। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का शुक्रवार को कानपुर नगर के भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया. काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई सगा-संबंधी उसकी डेड बॉडी लेने नहीं पहुंचा लेकिन तभी पुलिस उसके बहनोई को लेकर आई, जो एम्बुलेंस के साथ भैरव घाट पहुंचा भैरव घाट पर कई महिलाएं भी पहुंची थीं. कहा जा रहा है कि पुलिस विकास की पत्नी और बेटे को भी लेकर आई थी. विकास की मां ने पहले पोस्टमार्टम केंद्र पर आने से इंकार कर दिया था लेकिन वो भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहीं. हालांकि परिवार के किसी सदस्य ने कोई बयान नहीं दिया सबके चेहरे ढके हुए थे।  विकास का अंतिम संस्कार काफी फौरी तौर पर निपटा दिया गया क्योंकि विद्युत शवदाह गृह में उसके शव को जलाया गया. विकास को अंतिम मुखाग्नि उसके बहनोई ने दी जो चैबेपुर के शिवली गांव का बताया जा रहा है. विकास के बेटे ने मुखाग्नि क्यों नहीं दी पुलिस ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा.हिलाएं भी पहुंची थीं. कहा जा रहा है कि पुलिस विकास की पत्नी और बेटे को भी लेकर आई थी. वि...

आंतक का अन्त, इसंपेक्टर रमाकान्त की पिस्टल लेकर भाग रहा विकास दूबे मुठभेड़ में मारा गया

Image
           आजमगढ़। पांच लाख के इनामी विकास दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के अला अफसरों का कहना है कि हाईवे पर गाड़ी पलट गई। इसके बाद विकास दुबे ने इंस्पेक्टर रमाकान्त की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और क्रॉस फायरिंग में मारा गया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर जैसे ही कानपुर पहुंची, विकास गाड़ी में सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीनने लगा। इसी बीच संतुलन बिगड़ने के बाद गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटते ही विकास पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा।  सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मी उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम होने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकास दुबे के मारे जाने पर कहा है कि कानून ने अपना काम कर दिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह उन लोगों के लिए खेद और निराशा का विषय हो सकता है जिन्होंने आज विकास दुबे की मौत और कल उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उ...

उत्तर प्रदेश में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा

Image
            आजमगढ़। उत्तर प्रदेश  में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि रोजाना हजार के ऊपर संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने (UP Government imposes lockdown) राज्य में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लेकर 13 जुलाई अर्थात सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी।यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि Covid-19 के बढ़ते संक्रमण और संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई 2020 की रात से 13 जुलाई केा सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।

लाक डाउन के निर्देर्शों का अनुपालन न करने पर टीवीएस एजेन्सी के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

Image
           आजमगढ़ ।  कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में 31 जुलाई तक अनलाॅक-2 लागू है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 01 जुलाई के अनुसार आजमगढ़ क्षेत्र के बाजारों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सड़कों के उत्तर व पूरब पटरी की दुकानें खोली जायेंगी तथा दक्षिण व पश्चिम पटरी की दुकानें बन्द रहेंगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों के संचालन के सम्बन्ध में जांच की जा रही थी।            इसी क्रम में दिनांक 08 जुलाई 2020 दिन बुधवार को टीवीएस एजेन्सी करतालपुर बाईपास से पहाड़पुर चैकी जाने वाली सड़क के दक्षिण पटरी (आराजीबाग) पर स्थित है, जो खुली पायी गयी व टीवीएस एजेन्सी द्वारा आधा सटर गिराकर गाड़ियों की बिक्री की जा रही थी, साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नही किया जा रहा था। जिसकी जांच एसडीएम सदर से करायी गई, जांच में उक्त तथ्य सही पाये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर द्वारा टीवीएस एजेन्सी के संचालक के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गयी।