लाक डाउन के निर्देर्शों का अनुपालन न करने पर टीवीएस एजेन्सी के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में 31 जुलाई तक अनलाॅक-2 लागू है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 01 जुलाई के अनुसार आजमगढ़ क्षेत्र के बाजारों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सड़कों के उत्तर व पूरब पटरी की दुकानें खोली जायेंगी तथा दक्षिण व पश्चिम पटरी की दुकानें बन्द रहेंगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों के संचालन के सम्बन्ध में जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 08 जुलाई 2020 दिन बुधवार को टीवीएस एजेन्सी करतालपुर बाईपास से पहाड़पुर चैकी जाने वाली सड़क के दक्षिण पटरी (आराजीबाग) पर स्थित है, जो खुली पायी गयी व टीवीएस एजेन्सी द्वारा आधा सटर गिराकर गाड़ियों की बिक्री की जा रही थी, साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नही किया जा रहा था। जिसकी जांच एसडीएम सदर से करायी गई, जांच में उक्त तथ्य सही पाये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर द्वारा टीवीएस एजेन्सी के संचालक के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
Comments
Post a Comment