उत्तर प्रदेश में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा

            आजमगढ़। उत्तर प्रदेश  में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि रोजाना हजार के ऊपर संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने (UP Government imposes lockdown) राज्य में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लेकर 13 जुलाई अर्थात सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी।यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि Covid-19 के बढ़ते संक्रमण और संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई 2020 की रात से 13 जुलाई केा सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या