जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले तीन गिफ्तार


आजमगढ़। दिनांक 10.06.2020 को विजय मौर्या पुत्र स्व0 राजदेव मौर्या निवासी बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा  अपनी जमीन पर मिट्टी पाटी जा रही थी जिसे विपक्षी अम्बेश छोटकन निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आदि द्वारा उसकी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए मौके पर विवाद पैदा किया गया और विजय मौर्या तथा उसके पक्ष के कई लोगों को लाठी डंडा भाला फरसा आदि से लेस होकर मार पीट कर प्राणघात चोंटे पहुचाई गयी । इस घटना के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 168/2020 धारा 147/148/308/352/323/427/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
          आज दिनांक-10.07.2020 को उ0नि0 भगत सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अम्बेश छोटकन निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 2. अवधेश पुत्र शिवचन्द्र निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, 3. आकाश पुत्र विरेंन्द्र निवासी ग्राम बागपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को समय 07.45 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या