Posts

जिलाधिकारी ने नदी के कटान क्षेत्र व नदी के जल स्तर का किया निरीक्षण

Image
            आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा तहसील सगड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत घाघरा नदी के उस पार गोरखपुर साइड में ग्राम सेमरी, ब्लाक महराजगंज के आस-पास नदी के कटान क्षेत्र व नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया गया एवं इसी के साथ ही प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेमरी में उपस्थित ग्रामिणों की समस्याओं को सुना गया।             ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि इस बार प्राथमिक विद्यालय सेमरी बाढ़ आने पर कटान क्षेत्र मे आने की सम्भावना है। पिछले वर्ष भी बाढ़ आने पर इस विद्यालय के चाहरदिवारी कटान क्षेत्र में आ चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि उक्त प्राथमिक विद्यालय को दुसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करे एवं एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिए कि विद्यालय के लिए जमीन का चिन्हाकंन करें ।जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी कि कितने हैण्ड पम्प व सोलर लाईट सक्रिय है। उन्होने सचिव को निर्देश दिए जो हैण्डपम्प बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे आ रहे है, उन हैण्ड पम्पों के बेस लेवर उपर कर चबुतरा बनाये, जिससे बरसात का ...

गड्ढे में तब्दील रानी की सराय की सड़क को लेकर भारद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Image
             आजमगढ़ ।  रानी की सराय बाजार कि सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है बरसात में पूरी सड़क पर पानी और कीचड़ भर गया है जिससे आए दिन गाड़ियां  गड्ढे में फंस जाती है लंबा जाम लगता है वहां के नागरिकों व दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है।           जनता की इस समस्या को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त सड़क पर चलना काफी दूभर हो गया है यह हाल सालों से चल रही है ,किसी भी प्रतिनिधि, नेता को जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है, बड़े अधिकारियों का भी आना जाना है सड़क से होता है सब लोग अपने अपने लग्जरी गाड़ियों से गुजर जाते हैं जनता कैसे इस पर चलती होगी उनसे कोई लेना देना नहीं है सड़कों की मरम्मत व निर्माण सरकार की प्राथमिकताओं में है लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह किसी को बताना नहीं है।            कार्यकर्ताओं ने बताया कि  नगर क्षेत्र आजमगढ़ की भी सड़कें कई स्थानों पर खराब हो चुकी हैं...

बिहार में सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ता तैयार रहें- गुप्तेश्वर राय

Image
        आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा लोजपा गुप्तेश्वर राय का आगमन आजमगढ़ जनपद के निरीक्षण भवन सिविल लाइन पर हुआ और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल और मालाओं के साथ अंग वस्त्र एवं श्री भगवान विश्वकर्मा जी वह भारत रत्न महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों को देकर स्वागत  व अभिनंदन किया     श्री राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत व प्रगतिशील बनाने का संकल्प दिलाया साथ ही साथ कहा कि बिहार में कार्यकर्ता सरकार बनाने को तैयार रहें।                इसी क्रम में  शिवमोहन शिल्पकार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच में हमारे मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा का हम बहुत ही अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं लोजपा के संस्थापक  एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री  रामविलास पासवान जी के नीतियों को उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की चर्चा और देश में अब तक साफ-सुथरी छवि वाले मात्र एक नेता के...

सिधारी पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधिनियम में 1 वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व उ0नि0 रामबचन सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 56/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधि0 व 207 एमवी एक्ट से संबंधित वांछित अभि0 (पशु व्यापारी) पंकज सिंह नरौली तिराहे पर मौजूद है जो कही जाने के फिराक मे है । मुखबिर खास की बात को विश्वास करके उ0नि0 रामबचन सिंह मय हमराहीयान के साथ उक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त  पंकज सिंह पुत्र राजदेव सिंह सा0 भिवरहा थाना बक्सा जनपद जौनपुर उम्र करीब 37 वर्ष को अपराध का बोध कराते हुये समय 5.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  

एजेन्सी से लूट की घटना का पर्दाफाश, 1 अभियुक्त अवैध असलहा व लूटी गयी नगदी स्कैनर के साथ गिरफ्तार

Image
                  आजमगढ़। अभय कुमार मिश्र पुत्र श्री नरेन्द्र मिश्र ग्रा0 बालापुर पोस्ट चकलाल चन्द थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 06.02.2020 को सूचना दी गयी कि समय लगभग 19.15 बजे सांय 4 हथियार बन्द अपराधी बवाली मोड़ करतारपुर स्थित फ्लिपकार्ट एजेन्सी कार्यालय में घुस गये और आते ही वहाँ उपस्थित कार्मिकों के साथ गाली-गलौज देते हुए तमंचा दिखाकर धमकाये और सबको एक जगह बैठा दिये तथा एजेंसी का नगद रूपया लगभग 6,31702/-  तथा सीसीटीवी एनवीआर और ईंटरनेट राऊटर आदि भी  अपने साथ लूट ले गये। इस सूचना पर मु0अ0सं0- 32/2020 धारा –392,120B,411 भादवि थाना कोतवाली पर पंजीकृत कर विवेवचना प्रारम्भ की गयी।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर गम्भीर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री के0के0 गुप्ता द्वारा प्रकरण के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में आज दिनांक- 21.06.2020 को मुखबीर खास...

देशव्यापी लाकडाउन 30 जून 2020 तक प्रभावी-जिलाधिकारी

Image
           आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।                इसी क्रम में धार्मिक पूजा स्थलों, कार्यालय, माल, रेस्टोरेंट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के क्रम में दिशा निर्देश जारी करते हुए इन्हें दिनांक 08 जून 2020 से लागू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।  उन्होने बताया कि दिनॉक 20 जून 2020 की रात्रि तथा 21 जून 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1- मोहल्ला नरौली , नगर पालिका परिषद , आजमगढ़ , तहसील...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी ने योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया

Image
                 आजमगढ़ । छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस को मनाया। वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अपने आवास पर प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया।              उन्होंने कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए, योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकारों का नाश होता है तथा अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसी के साथ ही साथ आज अन्य  अधिकारियों व जन-सामान्य द्वारा भी अपने-अपने घरों में योग किया गयाl