जिलाधिकारी ने नदी के कटान क्षेत्र व नदी के जल स्तर का किया निरीक्षण
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा तहसील सगड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत घाघरा नदी के उस पार गोरखपुर साइड में ग्राम सेमरी, ब्लाक महराजगंज के आस-पास नदी के कटान क्षेत्र व नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया गया एवं इसी के साथ ही प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेमरी में उपस्थित ग्रामिणों की समस्याओं को सुना गया। ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि इस बार प्राथमिक विद्यालय सेमरी बाढ़ आने पर कटान क्षेत्र मे आने की सम्भावना है। पिछले वर्ष भी बाढ़ आने पर इस विद्यालय के चाहरदिवारी कटान क्षेत्र में आ चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि उक्त प्राथमिक विद्यालय को दुसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करे एवं एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिए कि विद्यालय के लिए जमीन का चिन्हाकंन करें ।जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी कि कितने हैण्ड पम्प व सोलर लाईट सक्रिय है। उन्होने सचिव को निर्देश दिए जो हैण्डपम्प बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे आ रहे है, उन हैण्ड पम्पों के बेस लेवर उपर कर चबुतरा बनाये, जिससे बरसात का ...