Posts

बिना मंडी शुल्क जमा किए 3200 बोरा गेहूं और चावल बरामद

Image
आजमगढ। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पुलिस की उपस्थिति में लगभग 3200 बोरा गेहूं और चावल जो कि बिना मंडी शुल्क जमा किए अवैध रूप से गोदाम में रखा गया था इसे सील कर दिया गया 3200 बोरा अवैध रूप से बिना मंडी शुल्क दिए रखा गया था मंडी इंस्पेक्टर और प्रभारी निरीक्षक तरवा की उपस्थिति में से सील कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मंडी  को  दिया गया यह क स्थित साईं ट्रेडिंग कं कंपनी तरावा लाल गंज में स्थित है इसके प्रोपराइटर अभिलेश कुमार बरनवाल मौके पर मौजूद रहे इस दौरान तहसीलदार अनिल पाठक थानाध्यक्ष तरावा मंडी इंस्पेक्टर लालगंज मंडी इंस्पेक्टर आजमगढ़ और पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे मंडी अधिनियम की धारा के तहत इस गोदाम को सील कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है

8 जून से निर्गत परिपत्रों के आधार पर खुले रहेंगे न्यायालय-जिला सत्र न्यायधीश प्रमोद कुमार

Image
                        आजमगढ़ । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ के समस्त न्यायालय दिनांक 08 जून 2020 से कतिपय शर्तों के अधीन क्रियाशील किये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के समस्त न्यायालय दिनांक 08 जून 2020 से मौजूदा प्राविधानों, नियमों, दिशा-निर्देशों और समय-समय पर निर्गत परिपत्रों के तहत न्यायिक कार्य और प्रशासनिक मामलों हेतु खुले रहेंगे। प्रकरणों की वरीयता के सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देशों का समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा।  उन्होने बताया है कि विचाराधीन बन्दियों से सम्बन्धित रिमाण्ड/अन्य न्यायिक कार्य मात्र वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा किया जायेगा। यदि कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो अन्य साधन अपनाकर किया जायेगा। इस हेतु आवश्यकतानुसार जिट्सी वीडियो कान्फ्रेन्स का प्रयोग किया जा सकता है। चूंकि सभी न्यायालय खोले जा रहे हैं इसलिए उन सभी न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण अपने-अपने न्यायालयों से सम्बन्धित रिमाण्ड कार्य सम्पादित...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

Image
निरीक्षण के दौरान सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के चलते जिन मरीजों का आपरेशन लम्बित है, उनकी ट्रू-नेट मशीन द्वारा जांच कर लिया जाय कि मरीज में कोरोना के लक्षण तो नही हैं। यदि जांच के उपरान्त मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसकी सर्जरी की जाये। यदि जांच रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनके सैम्पल को आईटीपीसीआर में जांच के लिए भेजा जाय एवं उस मरीज को फैसिलिट क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जाय।  आजमगढ़ । मुख्यमंत्री उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला अस्पताल के पैथोलाॅजी लैब, इमरजेंसी वार्ड, सिटी स्कैन वार्ड, साफ-सफाई, चिकित्सीय व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही साथ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 की जांच के लिए जिला अस्पताल में स्थापित की गयी ट्रू-नेट मशीन का अवलोकन किया गया। उन्होने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार सभी उपाय सुनिश्चित किये जाय।  इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि यह ट्रू-नेट मशीन डबल सीरीज की है, ए...

अपर आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति की जाॅंच में हुआ बड़ा खुलासा

Image
मण्डलायुक्त ने वर्ष 2015 में अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में लिपिकों की नियम विरुद्ध नियुक्तियों का अनुमोदन करने पर तत्कालीन बीएसए के निलम्बन एवं विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की भेजी संस्तुति शासनादेश की अनदेखी कर अनेकों स्कूलों में लिपिकों की नियुक्ति का किया गया था अनुमोदन, आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में वर्ष 2015 में हुई लिपिकों की नियुक्ति की हुई तो जाॅंच में खुलासा हुआ है कि तत्समय जनपद के ऐसे अनेक स्कूलों के प्रबन्धतन्त्र द्वारा लपिकों की नियम विरुद्ध तरीके से की गयी नियुक्तियों का अनुमोदन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने जाॅंच में नियम विरुद्ध नियुक्तियों का अनुमोदन किये हेतु तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को पूर्णतया उत्तदायी एवं दोषी पाये पर उन्हें निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है।       मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में बताया कि व...

रौनापार में टेंपो चालक की गला काटकर हत्या

आजमगढ़। रौनापार क्षेत्र के उर्दिहा-निबियवहा ढाला के पुलिया के समीप आज सुबहएक युवक का रक्तरंजित शव लोगों पुलिस को सूचना दी युवक का गला रक्तरंजित था, जिससे धारदार हथियार से काटकर हत्या किए जाने की आशंका है। मृतक की शिनाख्त बिलरियागंज के टेंपो चालक रमेश यादव के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। रविवार की सुबह जब  ग्रामीण टहलने एवं अन्य कार्य से निकले तो उर्दिहा-निबियहवा ढाला के पुलिया के पास एक 35 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख सन्न रह गए। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उस समय तक मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उसी में से किसी ने शव की पहचान रमेश यादव पुत्र राम अवध यादव ग्राम खानपट्टी भगतपुर थाना बिलरियागंज के रूप में की। वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।

‘प्रयास’ ने वंचितों को राहत के क्रम में पीने के पानी का एक और स्थाई संयंत्र लगाया (विडियों)

‘प्रयास’ ने वंचितों को राहत के क्रम में पीने के पानी का एक और स्थाई संयंत्र लगाया

Image
आजमगढ़। वंचितों को राहत के क्रम में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा विश्वकर्मा मंदिर तिराहा सरफुद्दीनपुर में पीने के पानी का स्थाई संयंत्र विमला देवी के पति दयाशंकर सिंह की स्मृति में लोकेश श्रीवास्तव, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत आजमगढ़ ने लोकार्पित किया।  इस अवसर पर प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया हमारी चाहत वंचितों की राहत है। उमस और गर्मी से निजात दिलाने के लिए राहगीरों को प्रत्येक मोड़ और चैराहे पर गुड के साथ शुद्ध जल पीने को उपलब्ध हो सके हमारा प्रयास है। यह हमारा तीसरा व्यवस्थापन है जिसे हमने नगर के सरफुद्दीन मोहल्ले में स्थापित किया, आगे भी ऐसे नेक प्रयास जारी रहेंगे।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नेकी का बॉक्स, अनाज बैंक, पीने के पानी की व्यवस्था, लाक डाउन में मजदूरों को खाना खिलाना, इनका संवेदनशील प्रयास बेहद सराहनीय है, हम आम आदमी से जुड़ी सेवाओं को संवर्धन देने के लिए सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हैं।  सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक वर्ग की सुधि लेना और निदान देना सुगम हो जाता है। प्रयास कोषाध्यक्ष डॉ. ...