बिना मंडी शुल्क जमा किए 3200 बोरा गेहूं और चावल बरामद

आजमगढ। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पुलिस की उपस्थिति में लगभग 3200 बोरा गेहूं और चावल जो कि बिना मंडी शुल्क जमा किए अवैध रूप से गोदाम में रखा गया था इसे सील कर दिया गया 3200 बोरा अवैध रूप से बिना मंडी शुल्क दिए रखा गया था मंडी इंस्पेक्टर और प्रभारी निरीक्षक तरवा की उपस्थिति में से सील कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मंडी  को  दिया गया यह क स्थित साईं ट्रेडिंग कं कंपनी तरावा लाल गंज में स्थित है इसके प्रोपराइटर अभिलेश कुमार बरनवाल मौके पर मौजूद रहे इस दौरान तहसीलदार अनिल पाठक थानाध्यक्ष तरावा मंडी इंस्पेक्टर लालगंज मंडी इंस्पेक्टर आजमगढ़ और पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे मंडी अधिनियम की धारा के तहत इस गोदाम को सील कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या