‘प्रयास’ ने वंचितों को राहत के क्रम में पीने के पानी का एक और स्थाई संयंत्र लगाया

आजमगढ़। वंचितों को राहत के क्रम में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा विश्वकर्मा मंदिर तिराहा सरफुद्दीनपुर में पीने के पानी का स्थाई संयंत्र विमला देवी के पति दयाशंकर सिंह की स्मृति में लोकेश श्रीवास्तव, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत आजमगढ़ ने लोकार्पित किया। 
इस अवसर पर प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया हमारी चाहत वंचितों की राहत है। उमस और गर्मी से निजात दिलाने के लिए राहगीरों को प्रत्येक मोड़ और चैराहे पर गुड के साथ शुद्ध जल पीने को उपलब्ध हो सके हमारा प्रयास है। यह हमारा तीसरा व्यवस्थापन है जिसे हमने नगर के सरफुद्दीन मोहल्ले में स्थापित किया, आगे भी ऐसे नेक प्रयास जारी रहेंगे। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नेकी का बॉक्स, अनाज बैंक, पीने के पानी की व्यवस्था, लाक डाउन में मजदूरों को खाना खिलाना, इनका संवेदनशील प्रयास बेहद सराहनीय है, हम आम आदमी से जुड़ी सेवाओं को संवर्धन देने के लिए सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हैं। 
सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक वर्ग की सुधि लेना और निदान देना सुगम हो जाता है। प्रयास कोषाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र पाठक ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन सरोकार की योजनाएं जीवंत संवेदनशील सहयोगियों के आगे आने से ही मूर्त रूप ले पा रहे हैं। वंचितों के सहयोग और संबल पर खुलकर समर्थन देने वालों के हम आभारी हैं। 
इस अवसर पर राम सूरत चैहान, ई. सुनील यादव, राजीव शर्मा, डॉक्टर हरगोविंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सैनी, मोनू विश्वकर्मा, रमीज, शमशाद अहमद, रामकेश यादव, अंगद साहनी, शंभू दयाल सोनकर, राणा बलबीर सिंह, हरिश्चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या