रौनापार में टेंपो चालक की गला काटकर हत्या
आजमगढ़। रौनापार क्षेत्र के उर्दिहा-निबियवहा ढाला के पुलिया के समीप आज सुबहएक युवक का रक्तरंजित शव लोगों पुलिस को सूचना दी युवक का गला रक्तरंजित था, जिससे धारदार हथियार से काटकर हत्या किए जाने की आशंका है। मृतक की शिनाख्त बिलरियागंज के टेंपो चालक रमेश यादव के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
रविवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने एवं अन्य कार्य से निकले तो उर्दिहा-निबियहवा ढाला के पुलिया के पास एक 35 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख सन्न रह गए। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उस समय तक मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उसी में से किसी ने शव की पहचान रमेश यादव पुत्र राम अवध यादव ग्राम खानपट्टी भगतपुर थाना बिलरियागंज के रूप में की। वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।
Comments
Post a Comment