अपर आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति की जाॅंच में हुआ बड़ा खुलासा
मण्डलायुक्त ने वर्ष 2015 में अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में लिपिकों की नियम विरुद्ध नियुक्तियों का अनुमोदन करने पर तत्कालीन बीएसए के निलम्बन एवं विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की भेजी संस्तुति शासनादेश की अनदेखी कर अनेकों स्कूलों में लिपिकों की नियुक्ति का किया गया था अनुमोदन, आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में वर्ष 2015 में हुई लिपिकों की नियुक्ति की हुई तो जाॅंच में खुलासा हुआ है कि तत्समय जनपद के ऐसे अनेक स्कूलों के प्रबन्धतन्त्र द्वारा लपिकों की नियम विरुद्ध तरीके से की गयी नियुक्तियों का अनुमोदन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने जाॅंच में नियम विरुद्ध नियुक्तियों का अनुमोदन किये हेतु तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को पूर्णतया उत्तदायी एवं दोषी पाये पर उन्हें निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में बताया कि व...