Posts

अपर आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति की जाॅंच में हुआ बड़ा खुलासा

Image
मण्डलायुक्त ने वर्ष 2015 में अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में लिपिकों की नियम विरुद्ध नियुक्तियों का अनुमोदन करने पर तत्कालीन बीएसए के निलम्बन एवं विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की भेजी संस्तुति शासनादेश की अनदेखी कर अनेकों स्कूलों में लिपिकों की नियुक्ति का किया गया था अनुमोदन, आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में वर्ष 2015 में हुई लिपिकों की नियुक्ति की हुई तो जाॅंच में खुलासा हुआ है कि तत्समय जनपद के ऐसे अनेक स्कूलों के प्रबन्धतन्त्र द्वारा लपिकों की नियम विरुद्ध तरीके से की गयी नियुक्तियों का अनुमोदन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने जाॅंच में नियम विरुद्ध नियुक्तियों का अनुमोदन किये हेतु तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को पूर्णतया उत्तदायी एवं दोषी पाये पर उन्हें निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है।       मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में बताया कि व...

रौनापार में टेंपो चालक की गला काटकर हत्या

आजमगढ़। रौनापार क्षेत्र के उर्दिहा-निबियवहा ढाला के पुलिया के समीप आज सुबहएक युवक का रक्तरंजित शव लोगों पुलिस को सूचना दी युवक का गला रक्तरंजित था, जिससे धारदार हथियार से काटकर हत्या किए जाने की आशंका है। मृतक की शिनाख्त बिलरियागंज के टेंपो चालक रमेश यादव के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। रविवार की सुबह जब  ग्रामीण टहलने एवं अन्य कार्य से निकले तो उर्दिहा-निबियहवा ढाला के पुलिया के पास एक 35 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख सन्न रह गए। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उस समय तक मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उसी में से किसी ने शव की पहचान रमेश यादव पुत्र राम अवध यादव ग्राम खानपट्टी भगतपुर थाना बिलरियागंज के रूप में की। वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।

‘प्रयास’ ने वंचितों को राहत के क्रम में पीने के पानी का एक और स्थाई संयंत्र लगाया (विडियों)

‘प्रयास’ ने वंचितों को राहत के क्रम में पीने के पानी का एक और स्थाई संयंत्र लगाया

Image
आजमगढ़। वंचितों को राहत के क्रम में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा विश्वकर्मा मंदिर तिराहा सरफुद्दीनपुर में पीने के पानी का स्थाई संयंत्र विमला देवी के पति दयाशंकर सिंह की स्मृति में लोकेश श्रीवास्तव, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत आजमगढ़ ने लोकार्पित किया।  इस अवसर पर प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया हमारी चाहत वंचितों की राहत है। उमस और गर्मी से निजात दिलाने के लिए राहगीरों को प्रत्येक मोड़ और चैराहे पर गुड के साथ शुद्ध जल पीने को उपलब्ध हो सके हमारा प्रयास है। यह हमारा तीसरा व्यवस्थापन है जिसे हमने नगर के सरफुद्दीन मोहल्ले में स्थापित किया, आगे भी ऐसे नेक प्रयास जारी रहेंगे।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नेकी का बॉक्स, अनाज बैंक, पीने के पानी की व्यवस्था, लाक डाउन में मजदूरों को खाना खिलाना, इनका संवेदनशील प्रयास बेहद सराहनीय है, हम आम आदमी से जुड़ी सेवाओं को संवर्धन देने के लिए सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हैं।  सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक वर्ग की सुधि लेना और निदान देना सुगम हो जाता है। प्रयास कोषाध्यक्ष डॉ. ...

पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के निर्देशन में धर्म गुरूओं के साथ गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

Image
                आजमगढ़। नेहरू भवन में जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में धर्म गुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा केंद्र सरकार की गाइडलाइन  के अनुसार दिनांक 08.06.2020 को धार्मिक स्थलों के खोलने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि धार्मिक स्थलों में एक बार में 5 व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाए साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क पहनना भी अनिवार्य रहेगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय  व क्षेत्राधिकारी नगर श्री इलामारन जी भी मौजूद रहे ।

लाॅकडाउन के प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न

Image
                    आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में जनपद मे बनाये गये कन्टेनमेंट जोन मे निर्धारित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का अनुपालन, सार्वजनिक स्थानो, कस्बों, ग्रामीण बाजारों, चैराहो पर लाॅकडाउन के प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।            कन्टेनमेंण्ट जोन के बाहर 08 जून 2020 से धर्म-स्थल/पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट व शापिंग माॅल्स को खोले जाने है, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों व सीओ को निर्देश दिए कि एसओपी बनाना सुनिश्चित करे।  जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि धर्मस्थलोंध्पूजा स्थलों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिए गोले बनावाये और इसी के साथ ही श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए अलग रास्ते बनाये। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करंे। होटल, रेस्टोरेन्ट एवं अतिथि सत्कार सेवाएं हेतु भी एसओपी बनाये। इसी के साथ ही होटल, रेस्टोरेन्ट ...

एक वांछित गिरप्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

Image
      आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान अपराध की रोकथाम  व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तारी वाछिंत अभियुक्त तथा अपराधियो के पकड़े जाने हेतु क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबिर खास से सूचना मिली की मु0अ0स0 87/2020 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट का अभियुक्त चाँद मुहम्मद उर्फ चुन्नु पुत्र सिद्दीकी नि0 दौना जेहतमन्दपुर थाना देवगाव आजमगढ इस समय बैरीडीह मोड़ पर कही भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर तत्काल बैरीडीह मोड़ पर पहुँचकर अभियुक्त चाँद मुहम्मद को समय करीब 08.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया तथा वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।