पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के निर्देशन में धर्म गुरूओं के साथ गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
आजमगढ़। नेहरू भवन में जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में धर्म गुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 08.06.2020 को धार्मिक स्थलों के खोलने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि धार्मिक स्थलों में एक बार में 5 व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाए साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क पहनना भी अनिवार्य रहेगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्री इलामारन जी भी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment