Posts

जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्यो पूरा करने का दिया निर्देश

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की भौतिक प्रगति, मनरेगा श्रमिकों के मस्टररोल का भुगतान, तालाबों की खुदाई, ब्लाक स्तरों पर वृक्षारोपण, मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम, लेबर इंगेज आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की भौतिक प्रगति में  विकास खण्ड मेंहनगर, सठियावं, मार्टीनगंज, हरैया व अजमतगढ़ की खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उक्त विकास खण्ड के संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों को समय से पूर्ण करें और अगली समीक्षा में खराब प्रगति की सूची में विकास खण्ड शामिल नही होना चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में मनरेगा श्रमिकों के मस्टररोल का भुगतान नही हुआ है, उनका तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर मजदूरी का भुगतान खाते में त्रुटि होने के कारण नही हो पाया है तो उस खाते को ठीक कराते हुए एक ...

वर्ष 2020-21 में 25 करोड़ पौधरोपण किया जाना है -जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़ । पूरे प्रदेश में वर्ष 2020-21 में 25 करोड़ पौधरोपण किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में जनपद आमजगढ़ में 43,51,730 पौधरोपण किया जाना है। वर्ष 2020-21 में पौधरोपण की कार्ययोजना की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण हेतु कार्ययोजना 10 जून 2020 तक प्रस्तुत करें तथा सभी विभाग अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 10 जून 2020 तक गड्ढ़े खुदवा लें और 15 जून से 30 जून 2020 तक नर्सरी से पौधों का उठान कर एकत्रित कर लें। उन्होने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा एक तिथि निर्धारित किया जायेगा, उसी दिन पौधरोपण किया जाना है। सहकारिता विभाग एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पौधरोपण के सम्बन्ध में तैयारी पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर पौधरोपण से संबंधित कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।         ...

जिला अस्पताल में चिकित्सीय कार्य जारी, फ्लू के लिए है अलग ओपीडीः मण्डलायुक्त

Image
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि मण्डल के तीनों जनपदों के जिला अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को छोड़कर पूर्व की भांति अन्य सभी प्रकार का इलाज जारी है तथा फ्लू के मरीजों के लिए अस्पताल में ही अलग ओपीडी संचालित है, जहाॅं फ्लू पीड़ित मरीज आसानी से अपनी जाॅंच इलाज करा सकते हैं। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी, शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार में, कोविड-19 के दृष्टिगत जनपदों में स्थापित स्पेशलिटी क्वरेन्टाइन सेन्टर की ंस्थिति, एल-1, एल-2 अस्पतालों की स्थापना, एल-3 में भर्ती कुल मरीजों की स्थिति आदि बिन्दुओं की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि चॅूंकि सभी जिला अस्पताल नाॅन कोविड हैं और वहाॅं कोई कोरोना पाजीटिव या संदिग्ध मरीज नहीं रखा जायेगा, बल्कि ऐसे मरीजों को तत्काल प्रभाव से स्पेशलिटी क्वरेन्टाइन सेन्टरों में शिफ्ट किया जा रहा है, इसलिए आम जन को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है, सभी लोग पूर्व की भांति वहाॅं अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने सभी सीएमएस को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोरोना वायरस के अतिरिक्त अन्य बीमारी से ग्रसित कोई ऐसा सीरियस मरीज आता है जिसकी...

नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं असिफगंज वार्ड के चंडिका मोहल्ले के लोग-मनीष कृष्ण

Image
             आजमगढ़। आसिफगंज वार्ड के चंडिका मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिसके चलते मुहल्ले वासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्ले के लोागों ने बताया कि कई बार असिफगंज सभासद और नगरपालिका प्रशासन को नाले सफाई के लिये अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर मोहल्ले वासी भारत रक्षा दल से सम्पर्क किया। भारत रक्षा दल नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण और गणेश सोनकर ने मौके पर जाकर लोगों से बात चीत कर स्तिथि का जायजा लिया और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को फोन से वहाँ की विकट समस्या से अवगत कराया। नगरपालिका के  अधिशाषी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर नाले की सफाई हो जाएगी। भारत रक्षा दल ने चेतावनी दिया कि अगर दो दिन में नाले की सफाई नहीं हुई तो नगरपालिका घेराव किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

पिंकी सोनकर बनीं लोकजनशक्ति पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

Image
        आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पर आवश्यक कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा राज एवं संचालन राजाराम मौर्य ने किया।           बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस समय वैश्विक महामारी के चलते लगातार समस्याओं का भंडार बढ़ता जा रहा है कुछ अच्छे अधिकारी कार्य करना चाहते हैं पर कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार के जनक बने हुए हैं ऐसी तमाम समस्याओं की चर्चा करते हुए संगठन को गतिशील और मजबूत बनाने के लिए पार्टी के संस्थापक संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद भारत सरकार युवा नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है ।          आज इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रतिभा गुप्ता द्वारा आजमगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष पद पर पिंकी सोनकर को नियुक्त किया गया। पिंकी सोनकर अध्यक्ष बनाए जाने...

प्रसपा नेता के पुत्रों सहित दो को फंसाने की साजिश नाकाम

Image
          आजमगढ़। जहानागंज थानान्तर्गत नेतापुर कारीसाथ ग्राम का निवासी दिनेश यादव पुत्र घूरहू यादव साजिशन अपने विरोधी प्रसपा नेता देवनाथ यादव के पुत्रों को सहित दो फंसाने के लिये गायब हो गया था। साजिशी तौर पर उसके परिजनों द्वारा थाना जहानागंज में प्रसपा नेता देवनाथ यादव के पुत्रों सहित दो अन्य को मुल्जिम बनाया गया था।  अपहरण का नाटक करने वाला उक्त युवक 28 मई को अचानक थाने पहुॅच गया। जहानागंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विकास चंद पांडेय के अनुसार थाना क्षेत्र के नेतापुर कारीसाथ गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र घूरहू 22 मई को कहीं लापता हो गया। इस संबंध में दिनेश के भाई मनोज ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें अपने गांव के प्रसपा के प्रदेश सचिव देवनाथ यादव के बेटे रणधीर, रणवीर, पुत्रगण देवनाथ यादव, पुल्लु यादव पुत्र बसन्तू  यादव, अजीत यादव, पुत्र हरेन्द्र यादव के नाम से प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी थी। बृहस्पतिवार को दिनेश यादव स्वयं जहानागंज थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि मैं स्वयं अपनी...

कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी

             आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देश व्यापी लाकडाउन दिनॉक 18 मई 2020 से 31 मई 2020 तक प्रभावी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ को आरेन्ज जोन में रखा गया है तथा लाकडाउन विस्तारित किये जाने हेतु जनपद में कतिपय गतिविधियाॅ सशर्त अनुमन्य की गयी हैं।                उन्होने बताया कि दिनॉक 24 मई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के मजरा अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम पवनीकला तहसील मेंहनगर, राजस्व ग्राम सिंहपुर सरैया मेंहनगर, मजरा चैहान बस्ती, राजस्व ग्राम ठाटा सोधनपुर मेंहनगर, मजरा राय बस्ती राजस्व ग्राम अवती गौरी पहलवान सगड़ी, सैयद बाबा कालोनी राजस्व ग्राम मुण्डा सदर, राजस्व ग्राम मेंहरोकला लालगंज में एक-एक व्यक्ति के कोविड-19 से सक्रंमित होने की पुष्टि हुयी है। ...