मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़कर 44582 पहुंची, 1517 की मौत (मुंबई से शैलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट)
मुंबई। (मुंबई से शैलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट) महाराष्ट्र में शुक्रवार को 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी वहीं राज्य में 2940 नए मरीज सामने आये हैं जिसके चलते मरीजों की संख्या बढ़कर 44582 पहुंच गई है तथा मृतकों के आंकड़ा 1517 हो गया है। कोरोना के कारण जिन 63 लोगों ने जान गंवाई उनमें 27 मुंबई, 9 पुणे, 7 जलगांव, सोलापुर से 5, वसई से 3, औरंगाबाद से 3, मालेगांव से एक, ठाणे से 1, कल्याण से 1, उल्हासनगर से 1, पनवेल से 1, नागपुर से 1 और अन्य राज्य के 2 लोगों की मुम्बई में मौत हुई है। सरकार ने 21 मई की रात को एक नोटिफिकेशन जारी कर राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में 80ः से अधिक बेड रिजर्व कर लिया है जिसके चलते अब सरकार को 4400 बेड की सुविधा मिल गई है। सरकार ने नागरिको को झटका देते हुये अस्पतालों में इलाज के लिए फीस निर्धारित की है। सरकार ने जिन अस्पतालों में बेड रिजर्व किए हैं, उनमें मुंबई के एचएन रिलायंस, लीलावती, ब्रीच कैंडी, जसलोक, बॉम्बे हॉस्पिटल, भाटिया, वॉकहार्ट, नानावती, फोर्टिस, एलएच हीरानंदानी और पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल शामिल है। महारा...