Posts

जिलाधिकारी ने किया रोडवेज का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

Image
आजमगढ़ । आज जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में अन्य प्रदेशों/जनपदों से आ रहे प्रवासी मजदूरों/यात्रियों हेतु किये जा रहे तैयारियों के सम्बन्ध में रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर  कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु जनपद आजमगढ़ में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जन समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व में दो टेलीफोन नम्बर क्रमशः 05462-220220 व 9454417172 लगाये गये थे, किन्तु अत्यधिक फोन काल्स की संख्या को देखते हुए तीन अतिरिक्त टेलीफोन नम्बरों को लगा दिया गया है, जो क्रमशः 05462-246039, 05462-247184 व 05462-246619 है। प्रभारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम मधुसूदन दूबे द्वारा बताया गया कि किसी भी समस्या के निराकरण हेतु उक्त टेलीफोन नम्बरों पर 24Û7 (किसी भी समय) फोन करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश से बाहर फंसे हुए नागरिकों को आमजगढ़ आने हेतु अथवा आजमगढ़ से अन्य प्रदेशों को जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनायी गयी वेबसाइट  jansunwai-up-...

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश

Image
                    हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल लेडी विद लैंप के जन्मदिन मनाने के कार्यक्रम का उद्घाटन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। महान विभूति फ्लोरेंस नाइटिंगेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया एवं उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में कार्य करने की पैरामेडिकल एएनएम, जीएनएम एवं अन्य स्टाफ ने शपथ ली।  आजमगढ़ । प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी आजमगढ़ शिवप्रसाद द्वारा बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत किसान बालिका इंटर कॉलेज एक डांगी रानीपुर स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर चिकित्सा प्रशासन एवं पुलिस की टीम उपस्थित थी, कुल 153 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था।उक्त आश्रय स्थल पर पर्याप्त कमरे, विद्युत, पंखे, प्रकाश एवं पीने योग्य पानी की समुचित व्यवस्था है, आश्रय स्थल पर सचल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है, कुछ लोग ...

बिमारों को जिन्दगी देने में नर्सेज का महत्वपूर्ण योगदान-मोहम्मद अफजल

Image
आजमगढ़। अन््र्तराष्ट्रीय नर्सेज डे के अवसर पर भारत रक्षा दल के कर्मवीरों ने महिला हास्पिटल पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात नर्सों को मास्क, सेनिटाईजर अंगवस्त्र (तौलिया) आदि देकर सम्मानित किया। भारद सदस्य मोहम्मद अफजल ने बताया हर साल 12 मई  के दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। बीमारों को जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का है, उससे कम योगदान नर्स का नहीं है। नर्स बीमारों की तन और मन से सेवा करती है। नर्से अपनी परवाह किए बिना मरीज की जान बचाती हैं। नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण ने बताया कि इस विपदा के समय भी डाक्टर व नर्स अपने जीवन की चिंता न करते हुए कोरोना को हराने के लिए दिन रात जनसेवा कर रहे है, जो देश के लिए गौरव की बात है। भारद कोर कमेटी सदस्य अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी मरीज को बिमारी से लड़ने के लिए प्रेरित करती है नर्स। करोना वैश्विक महामारी में नर्सों का बड़ा योगदान है। भारत रक्षा दल नर्स व डाक्टरों द्वारा किये जा रहे इस सेवा की खूब सराहना करता है। भारद नर्स व डाक्टरां के साथ इस महामारी को हराने के लिए 24 घंटा उनके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके...

दस-दस हजार रूपया भरण पोषण दिया जाय-बृजपाल

Image
        आजमगढ़। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश बृजपाल यादव ने सरकार से मांग की है कि प्रवासी मजदूरों सहित प्रत्येक कामगार, मजदूर, गरीब किसान के खाते दस-दस हजार रूपया लाक डाउन का भरण पोषण दिया जाय। उन्होंने सरकार की प्रंशसा करते हुये कहा कि सरकार तत्काल कई कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाकर कोरोना को हराने का अविस्मणीय कार्य किया है परन्तु एक हजार रूपया से श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूरों तथा गरीब मजदूर का किसान का भला नहीं हो सकता इसलिये सरकार को चाहिए कि  वह उनके खाते में दस-दस हजार रूपये की धनराशि भरण-पोषण के लिये दें ताकि गरीब मजदूरों, कामगारों, किसानों को पैसे के अभाव में अपनी जमीन, गहने गिरवी न रखने पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिससे लगभग पूरा विश्व जूझ रहा है इस महामारी में तमाम देशों सहित भारत के समस्त राज्य लाक डाउन के घेरे में आ गये। कोरोना के संकट से उन मजदूरों, कामगारों, गरीब किसानों सहित छोटे-छोटे दुकानदारों को सामने भुखमरी समस्या उत्पन्न हो गयी। उत्तर प्रदेश भाजपा की सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुये श्रम विभाग के पंजीकृत ...

देसी तमंचा, मोटरसाइकिल तथा 50 किलो गौमांस के एक गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 राजू गौंड़, का0 सत्येन्द्र प्रजापति वहस्वुल तलव एसआई अखिलेश चन्द्र पाण्डेय नोबल कोरोना  वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध मे अन्दर अधिकार क्षेत्र थाने से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र करता हुआ पल्थी बाजार मे था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अरन्द कि ओर से एक मोटर सवार व्यक्ति अवैध गोमांस सहित आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके हमराहियान को मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराकर  मैं थानाध्यक्ष मय हमराहियान मय मुखबिर के डीह कैथौली तिराहे पर पहुँचकर आने वाले व्यक्ति का अपने आप के छिपाते छिपाते हुये इन्तजार करने लगा कि कुछ हि देर मे एक व्यक्ति मोटर साईकिल चलाता हुआ डीह कैथौली तिराहे की तरफ आता  हुआ दिखाई दिया, मुखबिर खास इशारे से कहा कि यही वह व्यक्ति है और हट बढ़ गया। जैसे ही वह व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखा कि हम पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर लिये हुए तमंचे से जान  से मारने की नियत से हम पुलिस वालों पर फायर कर दिया, किन्तु सिखलाय...

पुलिस की सक्रियता से मुठभेड़ में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित वारंटियों के गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विरेन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा के साथ रवाना होकर कोरोना महामारी के मद्देनजर बिन्द्रा बाजार में मौजूद थे  कि क्षेत्र से भ्रमण करते हुए ईंगल मोबाइल के का0 मुकेश पाण्डेय, का0 मोनू कुमार भी बिन्द्रा बाजार में आ गये तत्पश्चात मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 60/2020 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि व 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित नामजद वांछित अभि0 मो0 अहमद पुत्र सोहराब व मो0 अलीम पुत्र अब्दुल हई कही जाने के फिराक में साधन का इंतजार कर रहे है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए हमराही पुलिस बल व मय मुखबिर के प्रस्थान होकर सैनिक ढाबा के पास पहुँचे किशुनपुर काशीनाथ जमालपुर मोड़ पर खडे दोनो व्यक्ति हम पुलिस वालो को आते देख भागने लगे कि घेरने परहमलावर होते हुए एक व्यक्ति ने हम पुलिस वालो को लक्ष्य लेकर फायर किया कि हम पुलिस वाले बचते बचाते हिकमत अमली से घेर कर समय मोहम्मद अहम...

सोशल डिस्टेन्सिंग बनाते हुये हाथ 30 सेकेन्ड साबुन से धुले और सेनेटाईजर का प्रयोग करें-डीआईजी

Image
आजमगढ़। डी0आई0जी0 आजमगढ, परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे, द्वारा जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन में आरक्षी/रिक्रूट आरक्षियों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए सभी कर्मचारियों को जो आरोग्य सेतु एप न डाउनलोड किये हो उन्हे एप डाउनलोड करने हेतु बताया गया। पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जागरुक करते हुए बताया गया कि ड्यूटी के दौरान मास्क, हैड ग्लब्स का अनिर्वाय रूप से प्रयोग करे, साफ-सफाई की व्यवस्था लगातार बनाये रखने, अपने आप को सैनेटाइज करने और सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाये रखते हुए ड्यटी करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें ड्यूटी के दौरान जनसामान्य से पूर्ण विनम्रता किन्तु दृढ़ता के साथ पेश आने हेतु बताया गया। डी0आई0जी0 आजमगढ़, परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग को अच्छी तरह से बनाये रखते हुए आरक्षियों/रिक्रूट आरक्षियों को इम्युन सिस्टम फिट रखने के लिए सूर्य नमस्कार, तान आसन, उत्तानपाद आसन, ताड़ आसन, कटिचक्र आसन, त्रिकोण आसन, पवनमुक्त आसन, सर्वांग आसन एंव हलासन आदि यौगिक आसनों को कराया गया।एवं  प्राणायाम में जैसे अनुलोम-व...