देसी तमंचा, मोटरसाइकिल तथा 50 किलो गौमांस के एक गिरफ्तार
आजमगढ़। थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 राजू गौंड़, का0 सत्येन्द्र प्रजापति वहस्वुल तलव एसआई अखिलेश चन्द्र पाण्डेय नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध मे अन्दर अधिकार क्षेत्र थाने से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र करता हुआ पल्थी बाजार मे था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अरन्द कि ओर से एक मोटर सवार व्यक्ति अवैध गोमांस सहित आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके हमराहियान को मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराकर मैं थानाध्यक्ष मय हमराहियान मय मुखबिर के डीह कैथौली तिराहे पर पहुँचकर आने वाले व्यक्ति का अपने आप के छिपाते छिपाते हुये इन्तजार करने लगा कि कुछ हि देर मे एक व्यक्ति मोटर साईकिल चलाता हुआ डीह कैथौली तिराहे की तरफ आता हुआ दिखाई दिया, मुखबिर खास इशारे से कहा कि यही वह व्यक्ति है और हट बढ़ गया। जैसे ही वह व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखा कि हम पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर लिये हुए तमंचे से जान से मारने की नियत से हम पुलिस वालों पर फायर कर दिया, किन्तु सिखलाये गये तरीके, हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये हम पुलिस वालों ने स्वंय को बचा कर बिना दूसरा कारतूस लोड को मौका दिये दौड़ाकर घेरकर आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग कर पकड़ लिया ।
पकड़े व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम सदरे आलम पुत्र मशरूफ निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जिसकी कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर ,एक जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस तथा एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा सी.डी. डीलक्स रंग लाल, काला जिस पर पीछे सीट पर प्लास्टिक की सफेद बोरी मे लगभग 50 किलो गोमांस बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 75/20 धारा 307,269,270,188 भा0द0वि0 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व मु0अ0सं0 76/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कराया गया हैं । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
Comments
Post a Comment