पुलिस की सक्रियता से मुठभेड़ में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित वारंटियों के गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विरेन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा के साथ रवाना होकर कोरोना महामारी के मद्देनजर बिन्द्रा बाजार में मौजूद थे कि क्षेत्र से भ्रमण करते हुए ईंगल मोबाइल के का0 मुकेश पाण्डेय, का0 मोनू कुमार भी बिन्द्रा बाजार में आ गये तत्पश्चात मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 60/2020 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि व 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित नामजद वांछित अभि0 मो0 अहमद पुत्र सोहराब व मो0 अलीम पुत्र अब्दुल हई कही जाने के फिराक में साधन का इंतजार कर रहे है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए हमराही पुलिस बल व मय मुखबिर के प्रस्थान होकर सैनिक ढाबा के पास पहुँचे किशुनपुर काशीनाथ जमालपुर मोड़ पर खडे दोनो व्यक्ति हम पुलिस वालो को आते देख भागने लगे कि घेरने परहमलावर होते हुए एक व्यक्ति ने हम पुलिस वालो को लक्ष्य लेकर फायर किया कि हम पुलिस वाले बचते बचाते हिकमत अमली से घेर कर समय मोहम्मद अहमद पुत्र सोहराब उर्फ अतिर्कुरहमान, मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल हई निवासीगण मदारपुर थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ को पकड़ लिये। जामातलाशी के दौरान मो0 अहमद उपरोक्त के पास सेएक अदद नाजायज तमन्चा 32 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 61/20 धारा 307 भादवि बनाम 1.मो0 अहमद पुत्र सोहराब उर्फ अतिर्कुरहमान, मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल हई निवासीगण मदारपुर थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ व मु0अ0सं0 62/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 अहमद पुत्र सोहराब उर्फ अतिर्कुरहमान निवासी उपरोक्त के विरुद्ध दर्ज कर बाद आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित न्यायालय हेतु रवाना किया गया।
Comments
Post a Comment