Posts

अवैध कब्जेदारों के आवास पर नोटिस चस्पा

Image
आजमगढ़। पुरानी जेल के पीछे कांशीराम शहरी गरीब आवास कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। कई बार नोटिस देने के बाद भी आवास न खाली करने पर नोटिस चस्पा किया गया। चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के अंदर खाली नहीं किया गया तो पुलिस बल के साथ बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।     पीओ डूडा अरविद पांडेय ने बताया कि कालोनी में काफी संख्या में लोग अवैध रूप से रह रहे थे। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्यापन के बाद ऐसे लोगों को बेदखल कर दिया, जबकि कई आवासों में ताला बंद होने के कारण, उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया था। खाली न होने से पात्र लाभार्थियों को आवंटित नहीं हो पा रहा है। जिन अपात्र लोगों के आवासों पर नोटिस चस्पा किया गया है उनमें लालचंद, शब्बानो, अर्जुन भारती, कमरुन्निशा, अजीजा, रामबचन, विनोद, शब्बेनूर, अहमदी, कमलावती, तस्नीम, सम्हारू, अनीता आदि शामिल हैं।

मॉ के गर्भ से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम पंचायत कप्तानगंज में पोषण गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 20 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली व स्वच्छता किट, 05 गर्भवती महिलाओं को पोषण थाल/डलिया व स्वच्छता किट तथा 06 माह पूर्ण कर चुके 05 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। इसी के साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजना के लाभ के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।          इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मॉ के गर्भ से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है, इसलिए बच्चों पर ध्यान देने के साथ-साथ मॉ पर भी ध्यान देना आवश्यक है। गर्भ में बच्चे के रहने पर यदि मॉ प्रताड़ित होती है तो उसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता है, गर्भ में ही बच्चों के मस्तिष्क का निर्माण प्रारम्भ हो जाता है, मॉ जैसे ही गर्भवती होती है, तो उसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जॉच, आंगनवा...

होली के त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन सतर्क

Image
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाहरी असामाजिक तत्वों के आने की सूचना के दृष्टिगत खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है जिसके तहत् जनपद में जोनल स्कीम  कल से  लागू होगी जिसके तहत् बाहरी तत्वों की तलाश में घर घर जाकर सत्यापन किया जायेगा अगर कोई बाहरी व्यक्ति आया है तो पुलिस को सुचना देना होगा। सुरक्षा को देखते हुये जनपद की पुलिस जिले की ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी निगरानी और जरूरत पड़ने पर  छतो व घरों की तलाशी ली जायेगी जिससे सम्भावित होने वाले खतरों से बचा जा सके।

कट्टरपंथी अपराधी सांप्रदायिक पागलपन से ग्रस्त थे-बृजपाल यादव

Image
बृजपाल यादव             लखनऊ। यह एक ऐसा क्षण है जब प्रत्येक भारतीय को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और देश के भविष्य के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ सोचना चाहिए। लोगों के बीच धार्मिक सद्भाव और समझ को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली घटनाएं भारत के लिए एक बड़ा झटका है और उसके चेहरे पर काला धब्बा है। यह बाते लास्ट टाक के सीनियर पत्रकार सुनीता मिश्रा से बातचीत के  दौरान असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव  ने कहा।           उन्होंने कहा कि उन घटनाओं ने कई कीमती मानव जीवन को चुरा लिया है और सैकड़ों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मकान, दुकानें और वाहन जल गए और करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। कट्टरपंथी अपराधी सांप्रदायिक पागलपन से ग्रस्त थे और कानून को अपने हाथ में लेकर दिल्ली पर काबिज थे। चार दिनों के लिए, देश ने राजधानी में ऐसा कुछ नहीं देखा जिसे ’सरकार’ कहा जा सके! वह तंत्र एक गहरी नींद ले रहा था जो एक सचेत और बेशर्म नींद थी...

214 मामलो में 6 का निस्तारण, जिलाधिकारी ने दिये गुणवत्तायुक्त निस्तारण का आदेश

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 214 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 208 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 163, पुलिस के 09, विकास के 22, शिक्षा के 03, अन्य के 17 मामले शामिल हैं।          प्रार्थी केदार यादव पुत्र स्व0 पुनवासी यादव ग्राम संवरूपुर पो0 व तहसील0 सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम संवरूपुर चकमार्ग सं0 201/.087 हे0 व 206/.071 हे0 स्थित है। परन्तु मौके पर अगल-बगल के चकदारों द्वारा जोत कर अपने चक में मिला लिया गया है तथा प्...

4 को जिलाधिकारी के देखरेख में मनाया जायेगा लोक उपासना दिवस

Image
आजमगढ़ । प्रदेश सरकार/केन्द्र पोषित महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से मुसहर/बांसफोर परिवारों व भट्ठे पर कार्य करने वाले परिवारों को कन्वर्जेन्स के माध्यम से आच्छादित कर आजीविका में वृद्धि करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 04 मार्च 2020 को उक्त वर्ग के बाहुल्य चिन्हित ग्राम पंचायतों में प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक ‘‘लोक उपासना दिवस’’ के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया।        जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विकास खण्डों के उक्त वर्ग के बाहुल चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोक उपासना दिवस में सोशल सेक्टर से संबंधित पेंशन योजनायें यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमत्री कन्या सुमंगला योजना, अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्यक्रम-टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, आई0सी0डी0एस0-किशोरियों, धात्री व गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को अनुमन्य पुष्टाहार से ला...

माटीकला पुरस्कार 5 मार्च को

Image
आजमगढ़ । परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ मूलचन्द ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सौजन्य से माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला पुरस्कार योजना हेतु आजमगढ़ मण्डल के जनपदों से माटीकला/कुम्हारी कला में कार्यरत परम्परागत कारीगरों/उद्यमियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस येजना अन्तर्गत मण्डल स्तर पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम दिनांक 05 मार्च 2020 को पूर्वान्ह 9ः30 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी में आयोजित किया गया है। जिसमें चयन कमेटी द्वारा चयनित कारीगरों को प्रथम पुरस्कार रू0 15000, द्वितीय पुरस्कार रू0 12000 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10000 पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजमगढ़ में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।