Posts

असंख्य समाज पार्टी के आजमगढ़ अध्यक्ष बनाये गये ज्ञानेन्द्र मिश्र

Image
          आजमगढ़। आज असंख्य समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें गरीब किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों नवयुवकों तथा मध्यम वर्ग के लोगों व्यापारियों के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के लोगों के बहुत ही घातक है। असंख्य समाज पार्टी इस बजट को निरंकुश सरकार का बजट मानते हुये इसकी कड़ी निन्दा करती है।     इस मौके पर ज्ञानेन्द्र मिश्र को आजमगढ़ जिले का नया अध्यक्ष नियुक्त करते हुये कहा कि आशा ही वरन् विश्वास है कि ज्ञानेन्द्र मिश्र पार्टी और समाज के हित के काम करेंगे। अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुये ज्ञानेन्द्र उर्फ मोनू मिश्र ने कहा कि वह पार्टी के दिये दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वाह करूगां और पार्टी की गोपनीयता तथा समाज के लिये हमेशा-हमेशा काम करता रहूॅगा।     इस मौके पर सर्वश्री संतोष मिश्र, सुदामा मिश्र अभिषेक सिंह, हरिकेश यादव, विशाल यादव शम्भू शास्त्री सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

08 कि0मी0 की परिधि में 03 फरवरी को बन्द रहेगी मदिरा की दुकानें-जिलाधिकारी

Image
               आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सीरपट्टी, करौजा, भटौली एवं सोहौली मे दिनांक 03 फरवरी 2020 को उप चुनाव होना है। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धार-59 के अधीन स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन के संचालन के दृष्टिगत दुकानों को बन्द करने का प्रविधान है। उन्होने बताया कि उक्त चार ग्राम पंचायतों के क्षेत्र से 08 कि0मी0 की परिधि में 03 फरवरी 2020 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व दिनांक 01 फरवरी 2020 सांय 5ः00 बजे से दिनांक 03 फरवरी 2020 को मतदान समाप्ति तक देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी की दुकानों पूर्णतः बन्द रहेगी। बन्दी के लिए सम्बनिधत अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

बेटियॉ अशक्त रहेंगी तब तक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता-श्रीमती स्वाती सिंह

Image
              आजमगढ़ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 सरकार श्रीमती स्वाती सिंह द्वारा डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ में वन स्टॉप सेन्टर का शिलान्यास व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।         इस अवसर पर अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बेटियों के सोहर व कस्तुरबा गॉधी विद्यालय सठियांव की टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। प्रीती यादव द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी।            इस अवसर पर  मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने छात्रों को अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में बेटियों के पैदा होने पर घरों में खुशियॉ नही होती है, बल्कि बेटे होने पर घर में खुशियां मनायी जाती हैं। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत बधाई हो आपको बिटिया हुई है, कार्यक...

बलिया लखीमपुर खीरी को छोड़कर असंख्य समाज पार्टी ने भंग की प्रदेश कार्यकारिणी

Image
            लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के उत्तर के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी बलिया लखीमपुर खीरी जनपद को छोड़़कर तत्कालिक प्रभाव से उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव ने भंग कर दिया है।     उन्होंने कहा कि पार्टी के बलिया, लखीमपुर खीरी को छोड़कर अन्य जिलों के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की अर्कण्यमता को देखते हुये पार्टी हित में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही भंग किये जिलों में नये पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी जायेगीं। श्री बृजपाल ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी पार्टी हितों से ऊपर नहीं है। उन्हें तमाम जिलों में यह शिकायत मिल रही थी कि असंख्य समाज पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिसके चलते उनकों यह फेसला लेना पड़ा। एक सवाल के जबाव में श्री बृजपाल यादव ने कहा कि असंख्य समाज पार्टी 2022 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन ही नहीं करेगी बल्कि गठबंधन के माध्यम से सरकार भी बनायेगी।

मण्डलायुक्त सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश के शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन

Image
vkt+ex<+ A x``g ea=ky;] Hkkjr ljdkj ds funsZ'kkuqlkj 'kghn fnol ds volj ij o`gLifrokj dks e.Myk;qä dud f=ikBh] vij vk;qä vfuy dqekj feJ o oa'kcgknqj oekZ] eq[; jktLo vfèkdkjh gjh 'kadj lfgr vk;qä dk;kZy; ds leLr deZpkfj;ksa us ns'k ds LorU=rk laxzke esa vius çk.kksa dh vkgwfr nsus okys 'kghnksa dh Le`fr esa nks feuV dk ekSu èkkj.k fd;kA e.Myk;qä Jherh f=ikBh dh vè;{krk esa muds dk;kZy; ds lHkkxkj esa vk;ksftr mä dk;ZØe dks lEcksfèkr djrs gq, mUgksaus dgk fd ns'k dks xqykeh dh t+Uthjksa ls vkt+kn gsrq vufxur Kkr vKkr mu vej 'kghnksa ds ge lc _.kh gSa] ftUgksaus vius çk.kksa dh vkgwfr nsdj gedks vkt+knh fnykÃA mUgksaus dh LorU=rk laxzke lsukfu;ksa us ns'k dh vktknh ds fy, viuk lc dqN U;ksNkoj dj tks gesa Lokèkhurk dk ojnku fn;k gS] mlds fy, iwjk ns'k mu lHkh yksxksa dk ges'kk _.kh jgsxk rFkk ns'koklh bu vej 'kghnksa dks dHkh ugÈ Hkwy ldrs gSA Jherh f=ikBh us dgk fd ,sls vej 'kghnksa dh Le`fr esa çfro"kZ 30 tuojh dk...

माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित प्रक्रिया का सम्मान करें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019) के विरोध एवं पक्ष में जनताद्वारा अपनी-अपनी बाते अनेकों बार सार्वजनिक मंचों पर रखी जा चुकी है। अनेक संगठनों द्वारा अपने विचारों एवं तर्कों के साथ ज्ञापन भी दिये गये हैं। सभी संगठनों एवं व्यक्तियों के द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत विचारों एवं भावनाओं को मेरे द्वारा शासन स्तर पर प्रेषित कर दिये गये हैं।  भारत एक लोकतांत्रिक देश है। समस्त गतिविधियां संविधान के अनुरूप संचालित होती हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश की गतिविधियां नियमित एवं निगमित होती हैं। यदि कोई कानून देश की माननीय संस्था संसद द्वारा पारित किया गया है और अधिनियमित किया गया है तो असहमति रखने वाले पक्ष के पास मा0 सर्वोच्च न्यायालय में उस अधिनियम के विषय में अपना पक्ष रखने का पूर्ण अधिकार है। तमाम पक्षों द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई भी प्रारम्भ की जा चुकी है, जैसा कि सार्वजनिक तौर पर समाचार पत्र, पत्रिकाओं एवं समाचार च...

माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित प्रक्रिया का सम्मान करें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019) के विरोध एवं पक्ष में जनताद्वारा अपनी-अपनी बाते अनेकों बार सार्वजनिक मंचों पर रखी जा चुकी है। अनेक संगठनों द्वारा अपने विचारों एवं तर्कों के साथ ज्ञापन भी दिये गये हैं। सभी संगठनों एवं व्यक्तियों के द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत विचारों एवं भावनाओं को मेरे द्वारा शासन स्तर पर प्रेषित कर दिये गये हैं।  भारत एक लोकतांत्रिक देश है। समस्त गतिविधियां संविधान के अनुरूप संचालित होती हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश की गतिविधियां नियमित एवं निगमित होती हैं। यदि कोई कानून देश की माननीय संस्था संसद द्वारा पारित किया गया है और अधिनियमित किया गया है तो असहमति रखने वाले पक्ष के पास मा0 सर्वोच्च न्यायालय में उस अधिनियम के विषय में अपना पक्ष रखने का पूर्ण अधिकार है। तमाम पक्षों द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई भी प्रारम्भ की जा चुकी है, जैसा कि सार्वजनिक तौर पर समाचार पत्र, पत्रिकाओं एवं समाचार च...