Posts

माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित प्रक्रिया का सम्मान करें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019) के विरोध एवं पक्ष में जनताद्वारा अपनी-अपनी बाते अनेकों बार सार्वजनिक मंचों पर रखी जा चुकी है। अनेक संगठनों द्वारा अपने विचारों एवं तर्कों के साथ ज्ञापन भी दिये गये हैं। सभी संगठनों एवं व्यक्तियों के द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत विचारों एवं भावनाओं को मेरे द्वारा शासन स्तर पर प्रेषित कर दिये गये हैं।  भारत एक लोकतांत्रिक देश है। समस्त गतिविधियां संविधान के अनुरूप संचालित होती हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश की गतिविधियां नियमित एवं निगमित होती हैं। यदि कोई कानून देश की माननीय संस्था संसद द्वारा पारित किया गया है और अधिनियमित किया गया है तो असहमति रखने वाले पक्ष के पास मा0 सर्वोच्च न्यायालय में उस अधिनियम के विषय में अपना पक्ष रखने का पूर्ण अधिकार है। तमाम पक्षों द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई भी प्रारम्भ की जा चुकी है, जैसा कि सार्वजनिक तौर पर समाचार पत्र, पत्रिकाओं एवं समाचार च...

माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित प्रक्रिया का सम्मान करें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019) के विरोध एवं पक्ष में जनताद्वारा अपनी-अपनी बाते अनेकों बार सार्वजनिक मंचों पर रखी जा चुकी है। अनेक संगठनों द्वारा अपने विचारों एवं तर्कों के साथ ज्ञापन भी दिये गये हैं। सभी संगठनों एवं व्यक्तियों के द्वारा प्रस्तुत व्यक्तिगत विचारों एवं भावनाओं को मेरे द्वारा शासन स्तर पर प्रेषित कर दिये गये हैं।  भारत एक लोकतांत्रिक देश है। समस्त गतिविधियां संविधान के अनुरूप संचालित होती हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश की गतिविधियां नियमित एवं निगमित होती हैं। यदि कोई कानून देश की माननीय संस्था संसद द्वारा पारित किया गया है और अधिनियमित किया गया है तो असहमति रखने वाले पक्ष के पास मा0 सर्वोच्च न्यायालय में उस अधिनियम के विषय में अपना पक्ष रखने का पूर्ण अधिकार है। तमाम पक्षों द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई भी प्रारम्भ की जा चुकी है, जैसा कि सार्वजनिक तौर पर समाचार पत्र, पत्रिकाओं एवं समाचार च...

मण्डलायुक्त ने लगाई अफसरों को फटकार, तीन को प्रतिकूल प्रविष्टि

Image
       आज़मगढ़ ।  मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सभी मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी लक्ष्य को  दृष्टिगत रखते हुए पूरी जिम्मेदारी से करें तथा जो भी प्रगति होती है उसको कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड किया। उन्होंने कहा कि यद्यपि कि कुछ कार्यक्रमों की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष हैं परन्तु पोर्टल पर अपलोड नहीं किये जाने के कारण मण्डल डी ग्रेड में है। उन्होंने यह भी कहा कि कई विभागों की उपलब्धियॉं खराब होने के कारण भी मण्डल की ग्रेडिंग प्रभावित हुई है। उन्होंने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है तथा इससे सम्बन्धित अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है। उन्होंने फीडिंग नहीं किये जाने पर तीनों जनपद के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था तथा कर करेत्तर आद...

पूर्व विधायक हत्याकाण्ड, अदालत ने एसपी को को दिया गवाहों की सुरक्षा का निर्देश

Image
आजमगढ़। जनपद के चर्चित हत्याकांड में शामिल पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के मुकदमे की सुनवाई को अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट नंबर चार रामेंद्र कुमार की अदालत में शुरू हो गई। इस दौरान वादी मुकदमा एवं विधायक के बड़े भाई संतोष सिंह टीपू का बयान दर्जकर सुनवाई की अगली तिथि 30 जनवरी निर्धारित कर दी गई। अदालत ने एसपी को भी आदेश दिया कि वह इस मामले से जुड़े गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराए। साथ ही सुरक्षा के बीच गवाहों की अदालत में गवाही कराएं। बताते चले कि जीयनपुर कस्बे के रहने वाले पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू 19 जुलाई 2013 की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विधायक के अलावा उनके समर्थक भरत राय सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। विधायक की मौत से आक्रोशित लोगों ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस की गोली से कई लोग घायल हुए थे। बड़ी मुश्किल से हालात पर नियंत्रण पाया गया। इस मामले में विधायक के बड़े भाई ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। हत्या के लिए अपने विरोधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पर हत्या की साजिश रचने और शूटरों से घटना ...

मण्डलायुक्त के सख्त रूख के बाद 12 साल बाद महिला का कंप्यूटरीकृत खतौनी में दर्ज हुआ नाम

Image
आजमगढ़ । मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के सख्त रुख को देखते हुए सदर तहसील में विगत 12 वर्षो से कंप्यूटर खतौनी में नाम दर्ज करने का लंबित रखा गया प्रकरण समाप्त हो गया। प्रकरण को इतने अधिक आजमगढ़मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के सख्त रुख को देखते हुए सदर तहसील में विगत 12 वर्षो से कंप्यूटर खतौनी में नाम दर्ज करने का लंबित प्रकरण समाप्त हो गया। प्रकरण को इतने अधिक अवधि तक अनावश्यक रूप से लटकाए रखने के लिए दोषी कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर वस्तुस्थिति से दो दिन के अंदर अवगत कराने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया है। गत दिवस तहसील सदर के ग्राम हसनपुर निवासी वृद्धा चंद्रमा देवी पत्नी आत्मा ने प्रार्थना पत्र दिया था। अवगत कराया कि उन्होंने गांव के गुलाब चंद से आठ मार्च 2007 को बैनामा लिया गया थाए जिसका तहसीलदार सदर के स्तर से 25 अप्रैल 2007 को नामांतरण आदेश होने के बाद अमलदरामद रजिस्टर मालिकान में अंकित तो कर दिया गया लेकिन वह तत्कालीन खतौनी में दर्ज नहीं किया गया। कंप्यूटर खतौनी में क्रेता का नाम दर्ज नहीं होने के कारण खतौनी में विक्रेता का नाम आ रहा है। म...

जामा मस्दिज के अगल.बगल पड़े बीसों ट्राली कूड़े को हटाने की मांग

Image
आजमगढ़। थाना मेंहनगर अन्तर्गत ग्राम खुन्दनपुर निवासी शमशाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जामा मस्जिद के तथा अपने दरवाजे के पास पड़े कूड़े के मलवे को हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाईन शिकायत में शमशाद ने कहा है कि  उसके दरवाजे के सामने जामा मस्जिद है जहां पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। जिसकी वजह से बदबू, सड़न दिन रात उठती रहती है तथा बारिश हो जाने पर बदबू बढ़ जाती है तथा सामान्य मच्छरों के साथ-साथ डेंगु वाले मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। सफाईकर्मी कभी गांव में आता जरूर पर वह हम लोगों के दरवाजे के सामने से कूड़ा-करकट नहीं उठाता। हम प्रार्थी के मकान के सामने जामा मस्जिद के सामने कूड़ा, गन्दगी फेकते रहते हैं मना करने गाली-गलौज  शमशाद ने यह भी बताया कि जामा मस्जिद के चारों तरफ कूड़ा-करकट, गन्दगी तथा गन्दे पानी के ठहराव के चलते संक्रामक बिमारियों की आंशका बनी हुई है उसके मकान के सामने तथा जामा मस्जिद है जहां लोग अल्लाह की इबादत के लिये प्रायः आया करते हैं वहां  उसके मकान के दक्षिण में एक प्राचीन कुआं भी है जिसमें लोगों द्वारा कूड़ा-करकट डाल कर पाट दिया गया ...

ट्रक की चपेट में आने से शबाना आजमी की कार क्षतिग्रस्त, शबाना घायल

Image
आजमगढ़ । मशहूर शायर कैफी आजमी की पुत्री सिने तारिका व पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी पुणे से मुंबई जाते समय मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर कोल्हपुर के पास सड़क हादसे में घायल हो गईं। ट्रक की चपेट में आने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उनका चालक भी जख्मी हो गया है। सिने तारिका के साथ बैठे उनके पति मशहूर गीतकार व शायर जावेद अख्तर बाल-बाल बच गए। शबाना को नवीं मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव फूलपुर के मेजवां स्थित फतेह मंजिल और उनके शुभचितकों के दिलों की धड़कने बढ़ गईं। गांव में हर कोई बिटिया के जल्द ठीक होने को दुआएं करने में जुट गया।     कैफी आजमी चिकनकारी प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षिका सयोगिता के आखों से आंसू छलक आए। वह स्तब्ध खड़ी रह गईं तो अन्य महिलाओं को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें? घर के रखवाले सीताराम लोगों से फोन लगवाकर कुशलक्षेम जानने की कोशिश में लगे रहे। कैफी साहब के समय भोजन आदि बनाने वाले गोपाल सुबेदी मुंबई के लोगों से कुशलक्षेम पूछते नजर आए। शुभचितक सिर्फ शबा...