धूमधाम से मनाया गया आयरन लेडी का जन्मदिन
लखनऊ। भारतीय राजनीतिज्ञ एवं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती बुधवार को अपने जीवन के 64 पूरा कर लिया, मायावती भारतीय समाज के सबसे कमजोर वर्गों बहुजनों, अन्य पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों के जीवन में सुधार के लिए सामाजिक परिवर्तन के एक मंच पर केंद्रित बहुजनो की सबसे ताकतवर महिला है ! बहुजन राजनीति की पुरोधा भारतीय राजनीति में अपना दखल रखने वाली इस दलित महिला ने चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाली है ! मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल, नई दिल्ली में एक हिंदू चमार (दलित) परिवार में हुआ था। उनके पिता, प्रभु दास, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में एक डाकघर कर्मचारी थे। परिवार के पुत्रों को निजी स्कूलों में भेजा गया था, जबकि बेटियां “कम-प्रदर्शन वाली सरकारी विद्यालयों“ में गई थीं। मायावती के 6 भाई एवं 2 बहनें हैं। लोग सम्मान में इन्हें बहन जी कह कर पुकारते हैं। उनके परिवार का सम्बन्ध चमार जाति के जाटव उपजाति से है। मायावती कालिंदी कॉलेज, दिल्ली, से ...