मायावती दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी हैं-शिवमोहन शिल्पकार


         

           
             आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में मकर सक्रांति के पर्व पर कमजोर दबे कुचले वर्गों में कंबल वितरण किया गया आज आजमगढ़ जनपद के तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम ऊंचा गांव मुसहर बस्ती वह सलारपुर के साथ बेलइसा  समेत 101 कंबल का वितरण किया गया। 
          कंबल वितरण करते हुए श्री शिल्पकार ने अपने वक्तव्य  बताया कि देश के आजादी के बाद से अब तक अपने हक अधिकारों से वंचित इन मुसहर बस्ती के लोग सामाजिक सोच से काफी पीछे हैं समाज में अनेक प्रकार की कुर्तियां फैली हुई हैं इन लोगों का विकास कभी भी सपा या बसपा वह कांग्रेस पार्टी ने नहीं सोचा इस सरकार में नीचेले तबके के लोगों को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से विकसित करने का संकल्प लोजपा के संस्थापक संरक्षक भारत सरकार के कैबिनेट केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी युवा तेजस्वी सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चिराग पासवान जी नें  सदैव समाज में निचले से  निचले स्तर पर जाकर वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हैं  बहुजन समाज पार्टी कीसुप्रीमो सुश्री मायावती जी अपने कार्यकाल में समाज के उन वर्गों से कभी तालुकात नहीं रखा जो उन्हें अपना मत देकर चार चार बार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया और बहुजन समाज पार्टी  का मतलब सिर्फ पूजी पतियों का भू माफिया गुंडागर्दी दहशत गर्द की पार्टी बन कर रह गई है अब वह दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी हैं। 
            बाबा साहब की पथ पर चलने की बात कर बाबा साहब के बनाए गए लोकतंत्र पर करारा प्रहार अपने 2007 के सरकार ने किया है एसटी एक्ट का संशोधन 2007 में दो बार इनके द्वारा किया गया आखिर क्या मजबूरी थी उनको संशोधन करना पड़ा बहुमत की सरकार थी इस के लिए   कमजोर दबे कुचले पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज के लोगों को सोचना होगा कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री जय जय राम प्रजापति अधिवक्ता रत्नेश कुमार गोंड राजेश विश्वकर्मा हथोड़ा रविंद्र कुमार सुजीत गौड़ सुख लेस प्रधान बरखु बनवासी समेत आदि लोग उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या