Posts

एकलव्य का अंगूठा काटने वाला द्रोणाचार्य सिर्फ कहानियों में ही नहीं हैं-धीरज यादव

Image
           आजमगढ़। दरअसल इस देश का सड़ चुका “अपरकास्टवाद“ हिंदूवाद के भेष में आपके घरों, विश्विद्यालयों में पहुंच चुका है. राष्ट्रवाद और हिंदूवाद की आड़ में ये लड़ाई, ऊंची जातियों के वर्चस्व को बचाने के अंतिम प्रयास भर हैं! मीडिया के सारे कर्मचारी ब्राह्मण हैं, सारे एडिटर, सम्पादक ब्राह्मण जाति से हैं. इस तरह 90 प्रतिशत मीडिया कर्मचारियों पर ब्राह्मणों का कब्जा है, लेकिन इन टीवी चैनलों के मालिक बनिया और जैन हैं, व्यापारी हैं, कारोबारी हैं, इसके अलावा आप एक बात पर और गौर करिए कल जेनएयू छात्रों को पीटने के लिए डीयू से जो टोली भेजी गई, वह अधिकतर “जाट, गुर्जर और राजपूतों“ की टोली थी. आप इस क्रोनोलॉजी को कुछ समझे ? मालिक-निवेशक “बनिया“ हैं, कर्मचारी-प्रबंधक “ब्राह्मण“ हैं, और लठैत-सिपाही “जाट- ठाकुर-गुर्जर“ हैं. आप इस गठजोड़ को समझ लीजिए. ये गठजोड़ ही आधुनिक भारतीय समाज की वर्णाश्रम व्यवस्था है. इसी तरह के गठजोड़ द्वारा एक पूरे समाज पर वर्चस्व स्थापित किया जाता है. अब सरकार पर आइए, आपका प्रधानमंत्री बनिया है, गृहमंत्री जैन कारोबारी है, मंत्री ब्राह्मण हैं, स...

दिव्यांगजनों को शादी विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने के निर्देश

Image
आजमगढ । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को शादी विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत विवाहोपरान्त दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन हेतु विभाग द्वारा पुरस्कार स्वरूप दम्पत्ति को धनराशि प्रदान की जाती है। यदि दम्पत्ति में लड़का दिव्यांग हो तो रू0 15000 एवं लड़की दिव्यांग हो तो रू0 20000 प्रदान किया जाता है, तथा नवीन शासनादेश के अनुसार दिनांक 08 जून 2017 के पश्चात हुए दिव्यांगजनों की शादी में पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर रू0 35000 प्रदान किया जाता है।  उन्होने बताया है कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए, पात्र होंगे।  उक्त के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी न...

स्मार्ट क्लास, समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, रोगी परिचारक विश्राम स्थल व क्रिटिकल गैप से राजकीय इण्टर कालेजों में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु स्वीकृति-जिलाधिकारी

Image
     आजमगढ़ 06 जनवरी-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में खनन विभाग के अन्तर्गत जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से बाढ़ क्षेत्रों के अन्तर्गत विद्यालयों में बच्चों के खाने के लिए डाइनिंग सेट, स्मार्ट क्लास, समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, रोगी परिचारक विश्राम स्थल व क्रिटिकल गैप से राजकीय इण्टर कालेजों में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु स्वीकृति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।         इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से बाढ़ क्षेत्रों में महराजगंज और हरैया ब्लाक के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाक के 5-5 विद्यालयों में बच्चों को खाने के लिए डाइनिंग सेट, बाढ़ क्षेत्र में तीन स्थानों पर समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, विकास महराजगंज व हरैया के दो अस्पतालों में रोगी परिचारक विश्राम स्थल तथा बाढ़ क्षेत्र जोकहरा व अजमतगढ़ के अन्तर्गत दो विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी के साथ ही क्रिटिकल गैप से 08 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिश...

उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 (यूपी टीईटी) का आयोजन कराये जाने हेतु पर्यवेक्षक/मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न

Image
   आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 (यूपी टीईटी) का आयोजन कराये जाने हेतु पर्यवेक्षक/मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।           उन्होने बताया कि उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 का आयोजन दिनांक 08 जनवरी 2020 (दिन बुधवार) को दो सत्र में प्रथम पाली प्राथमिक स्तर पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक, द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर अपरान्ह 2ः30 बजे से 5ः00 बजे तक जनपद में निर्धारित प्रथम पाली में 74 केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में 33 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल, प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को तैनात करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।  जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपन...

अश्रुपुरित नैनों से जन सामान्य ने दी स्व0 इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि

Image
 आजमगढ़। प्रख्यात विद्वान और विश्वकर्मा समाज के अग्रज स्व0 रामनयन विश्वकर्मा की तेरही आज विश्वकर्मा समाज के जाने माने नेताओं सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।  अश्रुनम आखों से आज विश्वकर्मा समाज के प्रहरी स्व0 इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा का अभाव हजारों आखों मे खटकता नजर आ रहा था। इस अवसर पर हजारों लोगों सहित विश्वकर्मा समाज के आभूषण कहे जाने वाले लोग भी उनके सुंकृत्यों पर प्रकाश डालते नजर आये जिन लोगों ने उनके जीते जी उनका विरोध किया था। Add caption बताते चले कि इस तेरही के आयोजन पर विश्वकर्मा समाज के बल पर नेता और मंत्री बने रामाश्रय विश्वकर्मा ने बढ-़चढ़ कर भाग लिया और कहा कि स्व0 श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज को एक नया बल दिया। जबकि इसके साथ ही इस शोक सभा तथा तेरही के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भी शामिल हुये उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने अपना एक अग्रणी प्रहरी खो दिया है।  यह अलग बात है कि अलग-अलग विचाराधारा लोग भी स्व0 श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा के स्वर्गवास से दुखी नजर आते हुये...

आइडियल एसोशियन की बैठक सम्पन्न

Image
  आजमगढ़। रविवार 5 जनवरी को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आजमगढ़ स्थित राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण पांडेय उर्फ प्रेमी के आवास पर आहूत की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाए तथा जिला कार्यकारिणी के ऊपर नियंत्रण हेतु एक निगरानी समिति का भी गठन किया जाए। जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया कि जिलाध्यक्ष का पद 3 वर्षों के लिए ही हो। इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। यह निर्णय लिया गया कि एक जिलाध्यक्ष केवल दो कार्यकाल तक ही अपनी सेवा दे सकता है। तत्पश्चात वह जिलाध्यक्ष का पद नहीं ले सकता। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के लिए 11 लोगों को रखने की भी सहमति हुई। इसमें जिलाध्यक्ष के साथ अन्य पद सृजित किए गए जिसमें अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलाकांत शुक्ला घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक संजय कुमार पांडे, जिला संरक्षक अबुल बशर आज़मी, मंडल सं , महामंत्री मक़सूद अहमद, मीडिया प्रभारी अमित खरवार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष मनोज पांडे का मनोनयन किया गया। इ...

सरकार आम आदमी को लूटने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती-बृजपाल

Image
                    लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार यूपी में बिजली के दाम फिर से बढ़ाए जाने पर अफरातफरी मच गई। उन्होंने  कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रति यूनिट 66 पैसे बिजली के दाम बढ़ा दिये मगर मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दाखिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक लगा दी।        उन्होंने बताया कि अभी कुछ ही महीने पहले बिजली के दाम बढ़ाए गए थे जिस पर असंख्य समाज पार्टी ने धरना, प्रदर्शन करते हुये  योगी सरकार की आलोचना की थी।         प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि सरकार की अकर्मणयता के चलते आयुष्मान भारत योजना  में बड़े पैमाने पर प्रदेश में प्रदेश में फर्जी गोल्डेन कार्ड बन जाने बनाये जाने की खबरों की पुष्टि हो गयी है इस तरह फर्जीवाड़े से घबड़ा कर सरकार ने 14 सौ फर्जी गोल्डेन कार्ड निरस्त कर दिये है। बाकी कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया में हैं। फर्जी गोल्डेन कार्ड बनाने वाले...