उत्तर प्रदेश एस.टी.एफ. ने आतंकी सबाउद्दीन आजमी को किया गिरफ्तार

     1993 से शुरू हुआ जिले का आंतकी कनेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में जिले के चार आरोपियों को सजा भी सुनाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश एस.टी.एफ. ने आतंकी सबाउद्दीन आजमी को अगस्त में गिरफ्तार किया था। सबाउद्दीन की साजिश स्वतंत्रता दिवस के पहले धमाके की थी। सबाउद्दीन ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। । ATS ने उससे IED  बनाने का सामान भी बरामद किया है। IED  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस होती है। इसे कई तरीकों से सक्रिय किया जा सकता है। सबाउद्दीन को IED  बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई गई थीं। मुजाहिदीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या