उत्तर प्रदेश एस.टी.एफ. ने आतंकी सबाउद्दीन आजमी को किया गिरफ्तार
1993 से शुरू हुआ जिले का आंतकी कनेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में जिले के चार आरोपियों को सजा भी सुनाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश एस.टी.एफ. ने आतंकी सबाउद्दीन आजमी को अगस्त में गिरफ्तार किया था। सबाउद्दीन की साजिश स्वतंत्रता दिवस के पहले धमाके की थी। सबाउद्दीन ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। । ATS ने उससे IED बनाने का सामान भी बरामद किया है। IED इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस होती है। इसे कई तरीकों से सक्रिय किया जा सकता है। सबाउद्दीन को IED बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई गई थीं। मुजाहिदीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा था।
Comments
Post a Comment