लूट की घटना का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस ने मुठभेड़ में लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। रोडवेज बस स्टैंड स्थित वी-मार्ट के पास रेडियन्ट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी के साथ 3 जुलाई को 7.11 लाख की लूट की घटना हुई थी। इस घटना में शामिल दो आरोपियों को एक दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया इस मामले में अभी चार आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 46 हजार रुपए और दो तमंचे और बाइक बरामद हुई है।एसपी अनुराग आर्य ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे मोजरापुर से मऊ जाने वाले हैं की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की। और बाइक सवार का इंतजार करने लगी। इसी बीच पुलिस देखकर बाइक सवार बाइक मोड़ते समय गिर गया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
पुलिस की ओर से की गई कंट्रोल फायरिंग में बाइक सवार दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपियों की पहचान पूर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम शेरवां थाना सरायमीर और राकेश राम थाना दीदारगंज के रूप में हुई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश ने इस बात को स्वीकार किया कि पहले मैं ट-मार्ट आजमगढ़ में कार्य करता था। मैने ही ये जानकारी दी थी की कितना पैसा कब आता है और कौन व्यक्ति लेकर जाता है उसकी पहचान कराई थी और घटना के समय मौजूद भी था। वहीं अखिलेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए सभी अपराधियों को इकट्ठा किया था। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment