शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ युवक का शव

  
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बनगांव बाजार के निकट से गुजर रही शारदा सहायक नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। नहर से शव बरामद होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। आस-पास के लोगों ने जब नहर में शव देखा तो तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव निकालकर पहचान करने में जुट गई। पुलिस ने जब मृतक की जेब की तलाश ली तो जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड पर अंकुश सैनी पुत्र सत्यपाल सैनी थाना सरधना जनपद मेरठ लिखा हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
    इस सम्बन्ध में निजामाबाद थाने के प्रभारी सच्चिदानंद यादव का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर मेरठ से भी संपर्क किया जा रहा है। जिससे इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिससे घटना के कारणों का खुलासा हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या